10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौबतपुर सिक्का लूटकांड : पांचों आरोपित पुलिसकर्मी भेजे गये जेल

पटना : नौबतपुर सिक्का लूटकांड के दो आरोपितों बिट्टू और पिंटू सिंह को डेढ़ लाख रुपये लेकर छोड़ने के आरोप में गिरफ्तार किये गये बेऊर थानेदार प्रवेश भारती, एएसआइ विनोद राय, सुनील चौधरी, विनोद शर्मा होमगार्ड कृष्ण मुरारी को रविवार को जेल भेज दिया गया है. सभी आरोपितों को तीन अगस्त तक की न्यायिक हिरासत […]

पटना : नौबतपुर सिक्का लूटकांड के दो आरोपितों बिट्टू और पिंटू सिंह को डेढ़ लाख रुपये लेकर छोड़ने के आरोप में गिरफ्तार किये गये बेऊर थानेदार प्रवेश भारती, एएसआइ विनोद राय, सुनील चौधरी, विनोद शर्मा होमगार्ड कृष्ण मुरारी को रविवार को जेल भेज दिया गया है. सभी आरोपितों को तीन अगस्त तक की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
सभी आरोपित गिरफ्तार किये जाने के बाद गांधी मैदान थाने में बैठाया गया था. रात भर लॉकअप में रखने के बाद रविवार की दोपहर सभी आरोपितों को निगरानी कोर्ट की विशेष अदालत में पेश किया गया. विशेष न्यायाधीश मधुकर कुमार की अदालत में बेऊर थानेदार प्रवेश भारती समेत पांच पुलिसकर्मियों की पेशी के बाद अदालत ने तीन अगस्त तक उनको न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया. यहां बता दें कि सभी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है. मालूम हो कि नौबतपुर के गोवाय मोड़ के पास 15 जुलाई को सिक्कों से भरी कैश वैन लूट ली गयी थी. इसमें 18.41 लाख सिक्के लूटे गये थे.
अपने ही स्टाफ को जेल भेजने का पहला मामला
भ्रष्टाचार के मामले में निगरानी ब्यूरो ने पूर्व में पटना पुलिस के कई अफसरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. लेकिन पटना पुलिस ने कभी अपने थानेदार पर इस तरह की कार्रवाई नहीं की थी. लेकिन, सिक्का लूटकांड में जिस तरह से कार्रवाई हुई है, उससे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.
सूत्र बताते हैं कि सिक्का लूटकांड के आराेपितों ने जब गिरफ्तार होने के बाद पुलिस अधिकारियों को बताया कि उन्हें बेऊर थाना प्रभारी ने पकड़ा था और डेढ़ लाख रुपये लेकर छोड़ दिये थे तो एसएसपी गरिमा मलिक को विश्वास नहीं हुआ. लेकिन छानबीन में इसकी पुष्टि हो गयी. जब यह पता चला कि बेऊर थानेदार पांच लोगों के साथ जेल जायेंगे तो सिफारिशों का दौर चला. कई लोगों ने एसएसपी से जेल नहीं भेजने की सिफारिश की. लेकिन एसएसपी अपने जिद पर अड़ी रहीं. देर रात डीआइजी ने पीसी करके गिरफ्तारी की जानकारी दी.
नौ आरोपित बदमाशों को भी भेजा गया जेल
नौबतपुर :छह दिनों पूर्व नौबतपुर थाना क्षेत्र के गवाय मोड़ के समीप पिकअप से रेडियंट कैश एजेंसी के कर्मी से 18 लाख 41 हजार के सिक्का लूट मामले में रविवार की शाम नौ आरोपितों को न्यायिक हिरासत में दानापुर जेल भेजा गया.
इसमें पिकअप का चालक सुधीर कुमार ग्राम आजाद नगर चिरौरा, नौबतपुर, बिट्टू कुमार ग्राम रेवा सत्तर मनेर, सुभाष पासवान ग्राम फतुहा रानीपुर, लक्ष्मी कुमार ग्राम मिरवार चक बेला गया, नंद कुमार ग्राम बजरिया थाना सहार, रामदेव प्रसाद ग्राम तराचक दानापुर, सुजीत कुमार, ग्राम पंडितगंज, थाना कादिरगंज, पिंटू कुमार उर्फ फेंकू ग्राम रेवा सत्तर थाना मनेर, दिलीप साव ग्राम चंदौती आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें