10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खगौल : बदमाशों ने दारोगा की पत्नी के गले से सोने की चेन झपटी

सोनपुर में पदस्थापित हैं पीड़िता के पति खगौल : खगौल थाना रोड में बाइक सवार बदमाश बाजार से घर जा रही दारोगा की पत्नी के गले से सोने की चेन झपट कर भाग निकले. पीड़ित महिला न्यू सबजपुरा निवासी राम बनेश सिंह की पत्नी सीमा देवी ने अज्ञात के विरुद्ध थाने में लिखित आवेदन दिया […]

सोनपुर में पदस्थापित हैं पीड़िता के पति
खगौल : खगौल थाना रोड में बाइक सवार बदमाश बाजार से घर जा रही दारोगा की पत्नी के गले से सोने की चेन झपट कर भाग निकले. पीड़ित महिला न्यू सबजपुरा निवासी राम बनेश सिंह की पत्नी सीमा देवी ने अज्ञात के विरुद्ध थाने में लिखित आवेदन दिया है. पीड़ित महिला ने बताया कि पेठिया बाजार से सब्जी खरीद कर फुलवारीशरीफ स्थित सबजपुरा अपने घर जा रही थी. इसी दौरान पीछे से बाइक सवार दो युवक आये और उसके गले से सोने की चेन झपट कर भाग निकले. उन्होंने बताया कि उसके पति राम बनेश सिंह सोनपुर में दारोगा हैं. पीड़ित महिला का बयान लेकर पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है.
बाइक सवार झपटमारों ने उड़ाया गले से चेन : पटना सिटी. बाइपास थाना के एनएच 30 पर बाइक सवार बदमाशों ने सुबह की सैर को निकली महिला के गले से सोने की चेन झपट ली. पीड़ित महिला की ओर से थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है.
दर्ज शिकायत में पुलिस छानबीन कर रही है. मेहंदीगंज थाना के रानीपुर काली स्थान निवासी राजकुमार यादव की पत्नी राधा देवी मॉर्निंग वाक कर घर लौट रही थीं, तभी महादेव स्थान के पास डिवाइडर के पास लगे पेड़ से फूल तोड़ने लगीं, इसी दरम्यान एक बाइक पर सवार होकर तीन झपटमार पहुंचे और उनके गले से सोने की चेन झपट कर फरार हो गये. पुलिस आसपास के लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें