पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी नेसमस्तीपुरसे लोजपा सांसदएवं केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के छोटे भाई रामचंद्र पासवान के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए इसे अपूरणीय क्षति बताया है. उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा है किचार बार सांसद निर्वाचित होने वालेरामचंद्र पासवान हमेशा गरीबों, वंचितों व नौजवानों की चिंता करते रहते थे. वे आम लोगों व जमीन से जुड़े नेता थे.
सुशील मोदी ने दिवंगत आत्मा की शांति व शोकसंतप्त परिजनों, शुभचिंतकों व लाखों समर्थकों को इस असहनीय पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.