पटना : शनिवार की शाम पाटलिपुत्र जंक्शन पर ट्रेन के दो डिब्बा पटरी से उतर गयी. इस घटना में कोई यात्री हताहत नहीं हुआ है. लेकिन, ट्रेन परिचालन देर शाम के बाद घंटों ठप रहा. जानकारी के मुताबिक जंक्शन के प्लेटफॉर्म-एक पर खाली ट्रेन के रेक लगी थी, जिसे लूप लाइन पर शंटिंग किया जा रहा था.
शंटिंग के दौरान मेन लाइन पर ट्रेन के बीच से दो डिब्बा पटरी से उतर गया. मेन लाइन बाधित होते ही ट्रेन परिचालन ठप हो गया. हालांकि, घटना की जानकारी मिलते ही रेलमंडल के आलाधिकारी पाटलिपुत्र पहुंचे और लाइन को रिस्टोर करने में जुट गये. इसके बावजूद देर रात्रि तक रेलवे ट्रैक दुरुस्त नहीं होने से परिचालन बाधित ही रहा. हालांकि, ट्रेन में यात्री सवार नहीं थे.
इससे बड़ी दुर्घटना नहीं हुई. घटना की सूचना रेलमंडल के कंट्रोल को दी गयी, तो अधिकारियों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में वरीय अधिकारियों की टीम पहुंची और रिस्टोर कार्य में जुट गये. दानापुर रेलमंडल के पीआरओ संजय प्रसाद ने बताया कि पाटलिपुत्र जंक्शन पर शंटिंग के दौरान ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गयी है. कोई यात्री हताहत नहीं हुआ है.