पटना : नेशनल असेसमेंट एंड एक्रेडिएशन काउंसिल (नैक) की टीम 21 जुलाई को राजधानी आयेगी. 22 जुलाई को सुबह साढ़े नौ बजे पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रास बिहारी सिंह नैक टीम के सामने विवि के सभागार में पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन देंगे. इसके बाद 23 व 24 को रैंडमली वह किसी भी विभाग में जाकर जायजा ले सकती है. इसको लेकर विवि भी पूरी तरह से तैयार है. हर पीजी विभाग को तैयारी करने को कहा गया है. यूजीसी के नियमों के अनुसार जो जरूरी प्रावधान हैं उन्हें पूरा करने को कहा गया है.विभागों को भी अपना-अपना पीपीटी तैयार रखने को कहा गया : सभी विभागों को भी अपना-अपना पीपीटी तैयार रखने को कहा गया है.
क्योंकि कहीं किसी से भी एसएसआर में दी गयी जानकारियों के संबंध में पूछा जा सकता है. नैक को देखते हुए मुख्यालय और पीजी विभागों में रंगरोगन आदि किये गये हैं. साफ-सफाई व सुंदरता पर भी ध्यान दिया गया है. कुछ जगहों पर पौधे भी लगाये गये हैं. इसके अतिरिक्त स्मार्ट क्लास भी कई जगहों पर लगाये गये हैं.