वार्ड 18 के लोगों का फूटा गुस्सा, नगर पर्षद के कर्मियों को खदेड़ा
फुलवारीशरीफ : नगर पर्षद फुलवारी के वार्ड 18 में नगर पर्षद के कचरा डंपिंग यार्ड को बंद करने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने गुरुवार को सड़क जाम कर नगर पर्षद के खिलाफ नारेबाजी की. जाम की सूचना मिलते ही नगर पर्षद के कर्मी गये मगर लोगों ने उन्हें खदेड़ दिया.
इस घटना के बाद पुलिस पहुंची और मामला को शांत को कराया. स्थानीय लोगों ने बताया कि पूरे फुलवारीशरीफ का कचरा इसी जगह लाकर गिराया जाता है. यह कचरा महावीर कैंसर संस्थान, हारुन कॉलोनी इत्यादि जैसे स्थानों से लाकर यहां फेंका जाता है इस कारण काफी बदबू आती है और लोगों को आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. कचडे से बदबू आती है.
लोगों ने कई बार फुलवारी नगर पर्षद को लिखित आवेदन भी दिया है. इसके अलावा स्थानीय वार्ड पार्षद मोहम्मद मुन्ना को भी इसके बारे में जानकारी दी. कई लोगों ने रास्ते से आना-जाना ही बंद कर दिया. सड़क जाम को देखते हुए पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराया. नगर कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि जो लोग अतिक्रमण किये हुए हैं वहीं अधिक सक्रिय हैं. अतिक्रमण अभियान चलाया जायेगा.