पटना : जदयू के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा है कि बदलते समय की नब्ज को पहचानना हो, तो हमें आधुनिक संचार माध्यमों को समझना और अपनाना होगा. आज की पीढ़ी को दल से जोड़ने में ऑनलाइन सदस्यता अभियान की जरूरत थी. पार्टी का मीडिया सेल यह काम कर रहा है.
इससे पार्टी का विस्तार होगा. सिंह सोमवार को प्रदेश जदयू मुख्यालय में जदयू मीडिया सेल द्वारा सदस्यता महाभियान सह प्रदेश कार्यकारिणी बैठक को संबोधित कर रहे थे. बैठक की अध्यक्षता मीडिया सेल के अध्यक्ष डाॅ अमरदीप ने की.
विधान पार्षद ललन सर्राफ ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने में जदयू मीडिया सेल महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.
मीडिया सेल का कार्य प्रशंसनीय
प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि मुद्दों को समझने और उस पर जनमानस तैयार करने में मीडिया सेल ने प्रशंसनीय कार्य किया है. राष्ट्रीय सचिव व सदस्यता अभियान के प्रभारी रवींद्र सिंह ने कहा कि शहरों, कस्बों गांवों से लेकर गली-मोहल्लों तक में कैंप लगाकर लोगों को ऑनलाइन सदस्यता दिलाने के लिए मीडिया सेल को काम करना है.
प्रदेश महासचिव व मुख्यालय प्रभारी डाॅ नवीन कुमार आर्य ने कहा कि सदस्यता अभियान को लेकर किसी भी तरह की कठिनाई होने पर पार्टी मुख्यालय पूरी तत्परता से सहयोग करेगा. विगत एक वर्ष के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने के लिए रोशन अग्रवाल,रवि कुमार एवं ललन कुमार दास को सर्वश्रेष्ठ संयोजक चुना गया.