13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 जुलाई से छूटे हुए छात्रों का होगा नामांकन

पटना : पटना विश्वविद्यालय के सायंस कॉलेज में 15 जुलाई को वैसे छात्रों को मौका दिया जायेगा जिनका पहले लिस्ट में नामांकन हो गया था लेकिन डॉक्यूमेंट्स नहीं होने की वजह से वे नामांकन नहीं ले पाये थे. प्राचार्य प्रो केसी सिन्हा ने कहा कि ऐसे छात्रों को 15 जुलाई को अंतिम रूप से मौका […]

पटना : पटना विश्वविद्यालय के सायंस कॉलेज में 15 जुलाई को वैसे छात्रों को मौका दिया जायेगा जिनका पहले लिस्ट में नामांकन हो गया था लेकिन डॉक्यूमेंट्स नहीं होने की वजह से वे नामांकन नहीं ले पाये थे.

प्राचार्य प्रो केसी सिन्हा ने कहा कि ऐसे छात्रों को 15 जुलाई को अंतिम रूप से मौका दिया गया है. इसके बाद नामांकन क्लोज कर दिया जायेगा और फिर छात्रों को मौका नहीं मिलेगा. इसके अतिरिक्त शुक्रवार को गणित के सेकेंड लिस्ट का नामांकन कॉलेज में लिया गया. गणित में नामांकन के लिए कॉलेज का कट ऑफ तीन अंक गिराकर 67 अंक हो गया है.
आर्थिक रूप से पिछड़े छात्रों को भी मिला समय : आर्थिक रूप से पिछड़े छात्रों को प्रमाण पत्र बनाने में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस वजह से वे कॉलेजों में प्रमाण पत्र जमा नहीं कर पाये हैं, एेसे छात्रों को पटना विश्वविद्यालय के द्वारा सर्कुलर निकाल कर 15 जुलाई तक सर्टिफिकेट को हर हाल में जमा करने का समय दिया गया है. इसके बाद उन्हें आगे कोई मौका नहीं दिया जायेगा.
बीएन कॉलेज ने जारी की थर्ड लिस्ट
पटना : पटना विश्वविद्यालय के बीएन कॉलेज में थर्ड लिस्ट जारी कर दी है. इसके अनुसार 14 व 15 जुलाई को अंतिम रूप से नामांकन होगा. नयी सूची के अनुसार बीए की कट ऑफ लिस्ट काफी नीचे आ गयी है. सिर्फ 30 अंकों पर आर्ट्स में जेनरल कैटेगरी का नामांकन हो रहा है, क्योंकि सीटें बहुत खाली हैं. बीसी-2, बीसी-1, इडब्ल्यूएस का कट ऑफ 28 अंक चला गया है.
वहीं एससी-एसटी तथा ओबीसी के सभी छात्रों को नामांकन के लिए सीधे आमंत्रित किया गया है. सारी कवायद सीट को भरने की है. बीएससी मैथ का कट ऑफ 60 से 54 कर दिया गया है. बीसी-2 का 52, बीसी-1 का 47, इडब्ल्यूएस का 40, एससी का 35 व एसटी का 30 तथा ओबीडल्यू का 40 अंक कट ऑफ चला गया है.
बायो का कट ऑफ 52 से 44 अंक के बीच है. वहीं बीसी-2 का 46, बीसी-1 का 40 कट ऑफ है. एससी, एसटी का 28-29 कट ऑफ है. वहीं ओबीडब्ल्यू तथा इडब्ल्यूएस के सभी कैंडिडेट्स को बुलाया गया है. रिपोर्टिंग टाइम सुबह नौ बजे है. वहीं एडमिशन दोपहर एक बजे से पांच बजे के बीच होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें