Advertisement
पटना : सायंस कॉलेज में बायोलॉजी का कट ऑफ पांच अंक गिरा
बायोलॉजी का कटऑफ 69 से हुआ 64 अब भी 269 सीटें हैं खाली. सेकेंड लिस्ट के साथ बुधवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी पटना : पटना सायंस कॉलेज में बॉयलॉजी का सेकेंड लिस्ट मंगलवार को देर शाम जारी कर दिया गया. सेकेंड लिस्ट में कट ऑफ पांच अंक तक गिरा है. वहीं इडब्ल्यूएस का कट […]
बायोलॉजी का कटऑफ 69 से हुआ 64
अब भी 269 सीटें हैं खाली. सेकेंड लिस्ट के साथ बुधवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी
पटना : पटना सायंस कॉलेज में बॉयलॉजी का सेकेंड लिस्ट मंगलवार को देर शाम जारी कर दिया गया. सेकेंड लिस्ट में कट ऑफ पांच अंक तक गिरा है. वहीं इडब्ल्यूएस का कट ऑफ भी गिरा है. 43 अंकों तक कट ऑफ चला गया है. इस संबंध में सायंस कॉलेज के प्राचार्य प्रो केसी सिन्हा ने कहा कि इडल्ब्यूएस में कट ऑफ गिरने की मूल वजह यह है कि इसमें बहुत कम छात्रों ने आवेदन किया है. वहीं मैथ्स का कट ऑफ लिस्ट बुधवार को जारी किया जायेगा. उसमें भी पांच अंकों तक गिरावट हो सकती है. फर्स्ट लिस्ट से कुल 331 एडमिशन हुए थे. अब भी 269 सीटें खाली हैं. सेकेंड लिस्ट के साथ बुधवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी.
बीएससी (बायोलॉजी)
कैटेगरी कट ऑफ मार्क्स
जनरल 64
इडब्ल्यूएस 43
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement