Advertisement
पटना सिटी : खिड़की काट घर में घुसे बदमाश, लूटपाट
पटना सिटी : खाजेकलां थाना क्षेत्र के चूड़ी गली में बीते रविवार को रात दो बजे बदमाश खिड़की काट कर कपड़ा दुकान में एजेंट का काम करने वाले सुखराज जैन के घर में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों व दंपती ने बताया कि किराये के मकान में दो […]
पटना सिटी : खाजेकलां थाना क्षेत्र के चूड़ी गली में बीते रविवार को रात दो बजे बदमाश खिड़की काट कर कपड़ा दुकान में एजेंट का काम करने वाले सुखराज जैन के घर में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों व दंपती ने बताया कि किराये के मकान में दो कमरे में सुखराज जैन पत्नी प्रियंका जैन के साथ रहते हैं.
जिस कमरे में दंपती सो रहे थे, गर्मी की वजह से उसे खुला छोड़ दिया था. इसी बीच छत के रास्ते तीन की संख्या में रहे अपराधी आये और दंपती पर हथियार तान कर मारपीट करते हुए जेवर व रुपये की डिमांड करने लगे.
पत्नी ने कहा कि गरीब हैं, रुपये व गहने नहीं हैं. इसके बाद बदमाश आक्रोशित होकर दूसरे कमरे में गये और ताला तोड़ कर कमरे में रखे सामान को इधर-उधर फेंक दिया. दस मिनट तक उत्पात मचाने के बाद बदमाश पांच से दस हजार रुपये , सोने की अंगूठी व मोबाइल समेत अन्य सामान ले भाग निकले. घटनास्थल थाना से कुछ ही दूरी पर है. सोमवार की सुबह सूचना मिलने पर खाजेकलां पुलिस मौके पर पहुंची. मामले में जांच पड़ताल की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement