28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : कृषि इनपुट अनुदान के 9.34 अरब रुपये केंद्र से मांगे गये

डॉ प्रेम कुमार ने केंद्रीय कृषि मंत्री को सौंपा ज्ञापन पटना : राज्य सरकार ने किसानों को पिछले खरीफ मौसम में बांटी गयी कृष इनपुट की नौ अरब 34 करोड़ की राशि केंद्र से मांगी है. कृषि मंत्रियों के सम्मेलन में राज्य के कृषि मंत्री डाॅ प्रेम कुमार ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर […]

डॉ प्रेम कुमार ने केंद्रीय कृषि मंत्री को सौंपा ज्ञापन

पटना : राज्य सरकार ने किसानों को पिछले खरीफ मौसम में बांटी गयी कृष इनपुट की नौ अरब 34 करोड़ की राशि केंद्र से मांगी है. कृषि मंत्रियों के सम्मेलन में राज्य के कृषि मंत्री डाॅ प्रेम कुमार ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को राज्य सरकार का ज्ञापन सौंपा है. राज्य सरकार ने ज्ञापन में कहा है कि पिछले खरीफ मौसम में राज्य के 25 जिलों 280 प्रखंडों को सूखाग्रस्त घोषित किया गया था.

इन प्रखंडों में केंद्र सरकार के मापदंडों के अनुरूप राज्य सरकार ने अपने संसाधन से 14 लाख 18 हजार 721 किसानों के बीच नाै अरब 34 करोड़ 50 लाख 12 हजार 037 रुपये कृषि इनपुट अनुदान दिया था. यह राशि राज्य सरकार को वापस किया जाना चाहिए. बैठक में डॉ प्रेम कुमार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में गैर रैयत किसानों को भी लाभ देने का अनुरोध किया.

उन्होंने कस्टम हायरिंग योजना के अंतर्गत स्वीकृति समिति का अध्यक्ष जिला पदाधिकारी के स्थान पर प्रमंडलीय संयुक्त निदेशक को बनाने का अनुरोध किया. डाॅ कुमार ने बिहार के लिए घोषित विशेष पैकेज में कृषि के लिए दिये गये 3094 करोड़ रूपये देने का भी अनुरोध किया. किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा पांच लाख तक करने की मांग की. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अन्तर्गत सूक्ष्म सिंचाई योजना में अनुदान बढ़ाने का भी अनुरोध किया.

सम्मेलन में बिहार के अपर निदेशक धनंजयपति त्रिपाठी एवं संयुक्त निदेशक (रसायन), कम्पोस्ट एवं बायोगैस बैंकटेश नारायण सिंह ने भी भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें