Advertisement
पटना सिटी : प्रबंधक कमेटी में खींचतान गुरुपर्व पर न डाल दे असर
राजगीर व पटना साहिब में होना है आयोजन पटना सिटी : बिहार सरकार के सहयोग से राजीगर स्थित शीतल कुंड गुरुद्वारा में श्री गुरु नानक देव जी महाराज का 550 वां प्रकाश पर्व 27 से 29 दिसंबर तक प्रबंधक कमेटी मनायेगी, जबकि एक सप्ताह के दरम्यान ही पटना साहिब में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी […]
राजगीर व पटना साहिब में होना है आयोजन
पटना सिटी : बिहार सरकार के सहयोग से राजीगर स्थित शीतल कुंड गुरुद्वारा में श्री गुरु नानक देव जी महाराज का 550 वां प्रकाश पर्व 27 से 29 दिसंबर तक प्रबंधक कमेटी मनायेगी, जबकि एक सप्ताह के दरम्यान ही पटना साहिब में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज का 353 वां प्रकाश पर्व 2020 में दो जनवरी को मनाया जायेगा. इसके लिए सरकार के स्तर पर तैयारी आरंभ हो गयी है.
हालांकि, प्रबंधक कमेटी में कायम खींचतान व तालमेल की कमी का प्रभाव कहीं दोनों गुरुपर्व पर नहीं पड़ जाये. यह कयास संगत की ओर से भी लगाया जा रहा है, क्योंकि कमेटी के कस्टोडियन व पटना के जिला व सत्र न्यायाधीश के आदेश के आलोक कमेटी में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ, लेकिन तालमेल की कमी दिखती है. हालांकि, प्रबंधक कमेटी के महासचिव महेंद्रपाल सिंह ढिल्लन व सचिव महेंद्र सिंह छाबड़ा ने बताया कि तालमेल व सहयोग से दोनों प्रकाश पर्व का सफल संचालन होगा.
बनेगी टेंट सिटी, देश भर से आयेगी संगत
महासचिव ने बताया कि सरकार के स्तर पर राजगीर व पटना साहिब में प्रकाश पर्व को लेकर टेंट सिटी का निर्माण कराया जायेगा. राजगीर में होने वाले गुरु नानक देव जी महाराज के 550 वें प्रकाश पर्व के लिए 25 एकड़ में टेंट सिटी के निर्माण के लिए जगह चिह्नित की गयी.
इसके लिए बिहार सरकार के उच्चाधिकारियों व पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक चल रही है. महासचिव ने बताया कि पांच हजार से अधिक संगत के ठहरने के लिए कंगन घाट में टेंट सिटी बनाने का प्रस्ताव सरकार को दिया गया है ताकि प्रकाश पर्व में शामिल होने के लिए देश-विदेश से आने वाली सिख संगतों को सुविधा मिल सके. प्रबंधक कमेटी के सदस्यों की ओर से तैयारी आरंभ कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement