पटना : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कीउपस्थितिमें आज झारखंड के चार नेताओं ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की. इनमें झारखंड प्रदेश भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री सह प्रवक्ता प्रेम कटारूका, जेएमएम जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी अरूण मंडल, जेवीएम के मनोज यादव और जेएमएम के प्रभात कुमार प्रभाकर शामिल हैं. इस अवसर पर झारखंड प्रभारी अरूण कुमार सिंह, झारखंड के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार सिंह, पूर्व विधान पार्षद प्रवीण सिंह, रामाशीष कुमार एवं संजय कुमार सिंह ‘गांधी जी’ उपस्थित थे.
वहीं, इस मौके पर झारखंड जदयू के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार सिंह एवं पूर्व विधान पार्षद प्रवीण सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि प्रेम कटारूका, अरूण मंडल, मनोज यादव एवं प्रभात कुमार प्रभाकर के जदयू में शामिल होने से झारखंड प्रदेश में पार्टी को मजबूती मिलेगी और आने वाले दिनों में जदयू का परचम लहरायेगा.