Advertisement
पटना : कोर्ट में पेश हुए राहुल गांधी, मिली जमानत
पटना : पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को पटना के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में मानहानि के मुकदमे में पेश हुए. उन्हें दस हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत मिल गयी. राहुल की पेशी मोदी सरनेम पर की गयी टिप्पणी को लेकर हुई. दोपहर बाद करीब एक बज कर 55 मिनट […]
पटना : पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को पटना के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में मानहानि के मुकदमे में पेश हुए. उन्हें दस हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत मिल गयी. राहुल की पेशी मोदी सरनेम पर की गयी टिप्पणी को लेकर हुई. दोपहर बाद करीब एक बज कर 55 मिनट पर कुमार गुंजन की अदालत में पहुंचे राहुल पूरी कार्यवाही के दौरान चुप रहे.
वकीलों से खचाखच भरे कोर्ट में एसीजीएम ने उनसे पूछा कि आपने मोदी सरनेम को लेकर टिप्पणी की है, जवाब में राहुल ने कहा, नहीं. सफेद कुर्ता पायजामा पहले राहुल मुस्कुराते हुए कोर्ट रूम पहुंचे तो सीधे जाकर डाक में खड़े हो गये. करीब पंद्रह मिनट तक चली कार्रवाई में राहुल अधिकतर समय कोर्ट रूम में बने डाक में खड़े रहे. अंत में एसीजेएम ने उन्हें दस हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा और धनंजय मधु ने उनकी जमानत ली.
राहुल गांधी के वकील शशि अनुग्रह नारायण और अंशुल ने कोर्ट से कहा कि उनके खिलाफ जो धाराएं लगायी गयी हैं, वह जमानतीय है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा निजी खुन्नस के कारण दायर किया गया है. दूसरी ओर मुकदमा दायर करने वाले सुशील कुमार मोदी के वकील सुबोध कुमार झा ने जमानत दिये जाने का विरोध किया.
वकील का कहना था कि राहुल गांधी यहां माैजूद हैं तो उनकी बातों को सुना देना चाहिए और ट्रायल भी आरंभ होना चाहिए. इस मामले की अगली सुनवाई आठ अगस्त को होगी. कोर्ट रूम से बाहर निकलने के बाद राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत की, मौर्यलोक परिसर में मशाल डोसा खाया और दिल्ली रवाना हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement