23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीयू में तिथि नहीं बढ़ी, तो सीटें रह जायेंगी खाली

पटना : पटना विवि में नामांकन की तिथि नहीं बढ़ी तो बड़ी संख्या में सीटें खाली रह जायेगी. विवि ने सभी कॉलेजों को नौ जुलाई तक हर हाल में नामांकन लेने का निर्देश दिया है. लेकिन, कई कॉलेजों में आज नामांकन शुरू ही हुआ है. नौ जुलाई तक सिर्फ फर्स्ट लिस्ट का ही नामांकन हो […]

पटना : पटना विवि में नामांकन की तिथि नहीं बढ़ी तो बड़ी संख्या में सीटें खाली रह जायेगी. विवि ने सभी कॉलेजों को नौ जुलाई तक हर हाल में नामांकन लेने का निर्देश दिया है. लेकिन, कई कॉलेजों में आज नामांकन शुरू ही हुआ है. नौ जुलाई तक सिर्फ फर्स्ट लिस्ट का ही नामांकन हो सकेगा.

जबकि, कॉलेजों व विभागों को सेकेंड व थर्ड लिस्ट जारी करने का टाइम ही नहीं मिलेगा है. एक कॉलेज में नामांकन नहीं हुआ, तो छात्रों को दूसरे कॉलेज में नामांकन का मौका भी नहीं मिलेगा. इस तरह बड़ी संख्या में छात्रों को परेशानी होने वाली है.
डिमांडिंग कॉलेज होने की वजह से साइंस कॉलेज, वाणिज्य कॉलेज, मगध महिला कॉलेज आदि में तो फिर भी कम सीटें खाली रहेंगी. लेकिन, अगर नामांकन की तिथि नहीं बढ़ी, तो पटना कॉलेज व बीएन कॉलेज में सीटें खाली रह जायेंगी. खाली सीटों का अंदाजा ऐसा लगाएं कि बीएन कॉलेज में कुल 920 सीटें हैं, जबकि पिछले दो दिनों में यहां सिर्फ 65 एडमिशन हुए हैं. खाली सीटें नौ जुलाई तक भरने से रहीं.
तारीख बढ़ाने के लिए लिखा जायेगा पत्र
आठ जुलाई को सेकेंड लिस्ट निकाला जायेगा और इसके बाद सिर्फ एक दिन समय रहेगा. अगर उस दौरान भी छात्रों का रिस्पांस यही रहा तो फिर बड़ी दिक्कत हो सकती है. तिथि नहीं बढ़ीं, तो बड़ी संख्या में यहां सीटें खाली रह जायेंगी. कॉलेज के प्राचार्य प्रो राजकिशोर प्रसाद के द्वारा तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर शनिवार को पत्र लिखा जायेगा.
पटना कॉलेज में सिर्फ 55 एडमिशन शुक्रवार को हुये जबकि 127 छात्रों को आज बुलाया गया था. यहां 600 सीटें हैं. एडमिशन इंचार्ज प्रो रणधीर कुमार सिंह ने कहा कि यहां तो फर्स्ट लिस्ट का ही नौ जुलाई तक नामांकन होगा. तिथि नहीं बढ़ी तो सेकेंड लिस्ट निकल ही नहीं पायेगा.
50% सीटें खाली रह जायेंगी. वाणिज्य कॉलेज में पहले दिन सिर्फ 25 एडमिशन हुए हैं. वाणिज्य कॉलेज के प्राचार्य चंद्रमा सिंह का कहना है कि तय समय पर सीटें भर जायेंगी ऐसी उम्मीद है. क्योंकि, ननगैरेंटेड में उन्होंने दोगुना छात्रों को स्टैंडबाय में रखा है. अगर फर्स्ट लिस्ट में सीटें खाली रहीं तो तुरंत ननगैरेंटेड से 8 व 9 जुलाई को भर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें