युवक को जान से मारने की कोशिश
पटना : पाटलिपुत्र थाने के नजदीक गोसांई टोला में गंगा टावर के पास बुधवार की देर रात अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी. गोली संतोष कमार को टारगेट करके चलायी गयी थी.
एलसीटी घाट के संतोष कुमार ने बताया कि वह पड़ोसी की मौत के बाद उसके दाह संस्कार में शामिल होकर घर लौट रहा था. इसी दौरान गोसाईंटोला के रहने वाले भोला और फुदन नाम के युवकों ने उसे देख फायरिंग शुरू कर दी. जानकारी के काफी देर बाद पहुंची पुलिस जब फायरिंग करने वाले युवकों के घर पहुंची तो परिजनों ने विरोध करते हुए पथराव कर दिया. हालांकि संतोष ने यह नहीं बताया कि फायरिंग क्यों की गयी है.
पुलिस जांच कर रही है. फायरिंग के आरोपियों और परिजनों को भारी पड़ता देख पुलिस वापस लौट गयी, पथराव में एक एएसआई को चोट लगने की बात कही जा रही है. लेकिन थानेदार ने पूरे मामले को दबाये रखा. मीडियाकर्मियों द्वारा पूछे जाने पर पाटलिपुत्र थानाध्यक्ष चेतनानंद झा ने इस तरह की कोई घटना होने से ही इन्कार कर दिया.