Advertisement
पटना : जल संरक्षण के लिए राज्य में अभियान शुरू
पटना : जल संरक्षण को लेकर सरकार गंभीर हो गयी है. जल संरक्षण को लेकर राज्य में मनरेगा से जलशक्ति अभियान शुरू हुआ है.जल का संरक्षण कैसे हो, बारिश के पानी का संरक्षण कैसे हो, इन सबके लिए आधारभूत संरचना का निर्माण होगा. ग्रामीण विकास विभाग के सचिव अरविंद चौधरी ने सभी जिलाधिकारी और उपविकास […]
पटना : जल संरक्षण को लेकर सरकार गंभीर हो गयी है. जल संरक्षण को लेकर राज्य में मनरेगा से जलशक्ति अभियान शुरू हुआ है.जल का संरक्षण कैसे हो, बारिश के पानी का संरक्षण कैसे हो, इन सबके लिए आधारभूत संरचना का निर्माण होगा. ग्रामीण विकास विभाग के सचिव अरविंद चौधरी ने सभी जिलाधिकारी और उपविकास आयुक्त को पत्र लिखकर कहा है कि इससे संबंधित कार्यशाला में जनप्रतिनिधियों को भी बुलाया जाये.
पिछले दिनों जल संरक्षण पर हुई कार्यशाला में यह बात उभरकर सामने आयी थी कि जल संकट का बड़ा कारण भूगर्भ जल का दोहन, पारंपरिक जलस्रोत का समाप्त होना है. इसके अलावा जंगल की कमी, कम बारिश के कारण जल संकट हुआ है. इससे निजात पाने के लिए तय हुआ है कि जरूरत के अनुसार ही जल का ही दोहन हो. वर्षा के जल का संरक्षण हो. वाटर हार्वेस्टिंग के लिए संरचना का निर्माण हो. इसके अलावा चेक डैम का निर्माण, चापाकल या वोरबेल के व्यर्थ पानी का रिचार्ज करना शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement