नयी दिल्ली : दक्षिण दिल्ली के जैतपुर इलाके में पिछले महीने अपनी दो पत्नियों की हत्या करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि 27 जून को इस्मत परवीन और जाबना के शव उनके घर में मिले थे. उनका पति जमशेद आलम तब से लापता था.
दक्षिण पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त चिनमॉय बिस्वाल ने बताया, ‘‘ आलम बिहार में अपने गृह नगर भाग गया था. पुलिस की एक टीम को उसके गृह नगर भेजा गया जिसने कई जगह दबीश दी. बहरहाल, वह पुलिस से बचता रहा और वापस दिल्ली आ गया.” पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि आलम बाड़ा हिन्दू राव इलाके में अपने किसी रिश्तेदार से मिलने आ रहा है. इसके बाद पुलिस ने उसे वहां से दबोच लिया.
बिस्वाल ने बताया, ‘‘ पूछताछ में आलम ने बताया कि उसकी पत्नियां अक्सर एक दूसरे से लड़ा करती थीं और उससे भी झगड़ती थीं. वह इससे ऊब चुका था. उसने 27 जून को पहले परवीन की गला घोंट कर हत्या की, फिर जाबना का कत्ल किया और घर में ताला लगाकर फरार हो गया.”