Advertisement
पटना : छठे चरण की शिक्षक नियोजन प्रक्रिया शुरू, 27 अगस्त से लिये जायेंगे आवेदन
पटना : सोमवार को पांचवें चरण की नियोजन प्रक्रिया को पूर्ण मानते हुए छठे चरण के शिक्षकों के नियोजन की कार्रवाई शुरू हुई. 27 अगस्त से इसके लिए आवेदन लिये जायेंगे. शिक्षा विभाग द्वारा सभी नियोजन इकाईयों को इसके लिए पत्र भेजा गया है. रिक्तियों की संख्या लगभग 20 हजार रहने का अनुमान है. इस […]
पटना : सोमवार को पांचवें चरण की नियोजन प्रक्रिया को पूर्ण मानते हुए छठे चरण के शिक्षकों के नियोजन की कार्रवाई शुरू हुई. 27 अगस्त से इसके लिए आवेदन लिये जायेंगे. शिक्षा विभाग द्वारा सभी नियोजन इकाईयों को इसके लिए पत्र भेजा गया है. रिक्तियों की संख्या लगभग 20 हजार रहने का अनुमान है. इस माह के अंत तक इसकी स्पष्ट घोषणा कर दी जायेगी.
एक दिसंबर, 2018 तक उपलब्ध रिक्तियों पर होगी बहाली : शिक्षा विभाग के द्वारा भेजे गये पत्र में सभी नियोजन इकाइयों को 31 दिसंबर, 2018 तक उपलब्ध विषयवार शिक्षकों के रिक्त पदों पर प्रशिक्षित एवं एसटीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का नियोजन करने के लिए कहा गया है.
राज्य योजना अंतर्गत उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पद उप आवंटित कर भी नियोजन की कार्रवाई की जा सकती है. कंप्यूटर विषय के उच्च माध्यमिक शिक्षक के 1000 पद पर चौथे एवं पांचवें चरण के नियोजन प्रक्रिया के बाद खाली रह गये पदों पर नियोजन की कार्रवाई इस चरण में की जायेगी.
माध्यमिक शिक्षक व उच्च माध्यमिक शिक्षक के अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष
1 अगस्त, 2019 को उम्र गणना की कट ऑफ तिथि होगी. माध्यमिक शिक्षक व उच्च माध्यमिक शिक्षक के अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं कोटिवार-लिंगवार अधिकतम आयु जो सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा पहले से विहित है, वही होगी. दिव्यांग उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र सीमा में 10 वर्षों की छूट होगी. एसटीइटी 2012 उत्तीर्ण अभ्यर्थी भी भाग लेंगे. उनके प्रमाणपत्र की वैद्यता 2 वर्षों के लिए बढ़ायी गयी है.
अभ्यर्थियों की पात्रता को लेकर छूट
संगीत, नृत्य, ललित कला, कंप्यूटर और शारीरिक शिक्षा के शिक्षक पद पर नियोजन के लिए बीएड होना आवश्यक नहीं होगा.
वैसे अभ्यर्थी जो इंजीनियरिंग से स्नातक हैं तथा बीएड एवं एसटीइटी उतीर्ण हैं, को गणित विषय में माध्यमिक शिक्षक के पद पर नियोजन का पात्र माना जायेगा.
वाणिज्य संकाय में उच्च माध्यमिक शिक्षक के पद पर नियोजन के लिए एमकॉम की डिग्री व बीएड होना अनिवार्य होगा. एमबीए डिग्रीधारी पात्र नहीं होंगे.
स्नातक योग्यताधारी को विनिर्दिष्ट विषय में प्रतिष्ठा होने पर पांच अंक जोड़ा जायेगा.
शारीरिक शिक्षक पद पर नियोजन के लिए बीपीइ के साथ बीपीएड होना आवश्यक होगा.
भूतपूर्व सैनिकों की विधवा को मेधा अंक में 10 अंकों का अतिरिक्त वेटेज दिया जायेगा.
संगीत शिक्षक के पद के लिए जिनकी उम्र एसटीइटी 2012 के हिसाब से सही थी तथा एसटीइटी उतीर्ण थे, छठे चरण के नियोजन में उम्र सीमा में छूट दी गयी है.
सूचना एनआइसी वेबसाइट पर डालना अनिवार्य
जिला के सभी नियोजन इकाइयों को जिला मुख्यालय में एक परिसर में काउंसेलिंग और नियोजन पत्र निर्गत करने को कहा गया है. नियोजन संबंधित सूचना संबधित जिलों के एनआइसी वेबसाइट पर डालना अनिवार्य है.
नियोजन संबंधी गतिविधि तिथि
रिक्त पदों एवं आवश्यक अतिरिक्त पदों की गणना 29 जुलाई तक
आवेदन प्राप्ति की अवधि 27 अगस्त से 26 सितंबर
औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन 19 अक्तूबर
मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन 15 नवंबर
अभ्यर्थियों के मूल प्रमाणपत्र का मिलान/जांच 18 से 22 नवंबर
काउंसेलिंग के उपरांत नियोजन पत्र निर्गत करना 29 नवंबर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement