Advertisement
फुलवारीशरीफ : ग्रिल उखाड़कर रेलवे टीटीइ के घर चोरी
आठ माह में दूसरी बार हुई चोरी की घटना घटना की सूचना एसएसपी से लेकर थानेदार तक को दी, नहीं मिला कोई रिस्पांस फुलवारीशरीफ : थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक जारी है. शनिवार की देर रात फुलवारीशरीफ के मौर्या बिहार काॅलोनी के रोड नंबर तीन स्थित रेलवे टीटीइ के घर से एक लाख के […]
आठ माह में दूसरी बार हुई चोरी की घटना
घटना की सूचना एसएसपी से लेकर थानेदार तक को दी, नहीं मिला कोई रिस्पांस
फुलवारीशरीफ : थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक जारी है. शनिवार की देर रात फुलवारीशरीफ के मौर्या बिहार काॅलोनी के रोड नंबर तीन स्थित रेलवे टीटीइ के घर से एक लाख के जेवरात व नकदी लेकर चोर फरार हो गये. चोर खिड़की का ग्रिल उखाड़कर घर में घुसे. चोरों ने जिस रूम को निशाना बनाया वह रूम में टीटीइ का है. दूसरे रूम में वृद्ध माता-पिता और बहन सो रही थी. घटना के बाद आसपास के लोग ओर स्वयं टीटीइ ने एसएसपी से लेकर थानेदार तक फोन किया मगर किसी ने रिस्पांस नहीं लिया.
समाचार लिखे जाने तक पुलिस अभी तक जांच करने नहीं पहुंची है. इस संबंध में रेलवे के टीटीइ अभिमन्नु शर्मा ने बताया कि शनिवार की रात गंगा दमोदर एक्सप्रेस को लेकर धनबाद जा रहे थे. चोरों ने घर के पीछे दीवार से चढ़ कर खिड़की के ग्रिल को उखाड़ा और उसके ही रूम में घुसे. चोरों ने अलमीरा में रखे 55 हजार रुपये और लगभग एक लाख के कीमत की चेन चुरा कर फरार हो गये.
रूम में जब खटखट की आवाज सुनायी दी तो छोटी बहन शोर मचाना शुरू कर दिया तब चोर भागे. इसी बीच पिता सह रिटायर रेलवे गार्ड संपूर्णानंद ने फोन से सूचना दी की घर में चोरी हो गयी है. वारदात के बाद से थानेदार को कम से दस बार मोबाइल के माध्यम से फोन, वाट्सएप मैसेज और काॅल किया तब भी कोई रिस्पांस नहीं मिला. इसके बाद एसएसपी को भी फोन किया और मैसेज भी भेजा तब भी कोई रिस्पांस नहीं मिला. उन्होंने ने बताया कि अक्तूबर 2018 में भी चोरों ने मेरे घर को निशाना बनाया था. उस समय करीब एक लाख रुपये के जेवर की चोरी हुई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement