Advertisement
दानापुर : नवनिर्मित बोरिंग पंप चालू करने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे लोग
दानापुर : आश्वासन के चार दिन बाद भी भट्ठी रोड स्थित नवनिर्मित जलापूर्ति पंप चालू नहीं किये जाने से गुस्साये लोग पुन: शनिवार को सड़क पर उतर आये और प्रदर्शन किया. भीषण गर्मी में पेयजल की समस्या झेल रहे आक्रोशित लोगों ने दानापुर -गांधी मैदान मुख्य मार्ग को भट्ठी रोड मोड़ के पास जाम कर […]
दानापुर : आश्वासन के चार दिन बाद भी भट्ठी रोड स्थित नवनिर्मित जलापूर्ति पंप चालू नहीं किये जाने से गुस्साये लोग पुन: शनिवार को सड़क पर उतर आये और प्रदर्शन किया.
भीषण गर्मी में पेयजल की समस्या झेल रहे आक्रोशित लोगों ने दानापुर -गांधी मैदान मुख्य मार्ग को भट्ठी रोड मोड़ के पास जाम कर प्रदर्शन किया. आक्रोशित लोगों ने शनिवार की सुबह आठ बजे से ग्यारह बजे तक सड़क जाम कर यातायात बाधित कर दिया. तपती गर्मी में लोग जाम के कारण परेशान हो गये. सूचना पर पहुंचे सीओ महेंद्र प्रसाद गुप्ता व दारोगा संजय कुमार सिंह ने लोगों को आश्वासन देकर सड़क जाम हटाया. तब जाकर यातायात चालू हो सका. जाम कर रहे पुरुष व महिलाओं ने बताया कि भीषण गर्मी में महीनों से पेयजल की समस्या से जूझ रहे रहे हैं.
आक्रोशित लोगों ने पीएचइडी व नगर पर्षद प्रशासन समेत ठेकेदार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. जाम कर रही महिलाओं ने बताया कि तीन दिनों में बोरिंग चालू करने का आश्वासन दिया गया था, परंतु आज तक भट्ठी रोड की बोंरिंग चालू नहीं की गयी है. चौधराना रोड की बोरिंग चालू होने के बाद भी पानी नहीं मिल पा रहा है. इससे गोला पर व भट्ठी रोड में नलों से पानी नहीं आ रहा है
पानी को लेकर भीषण गर्मी में लोगों को भटकना पड़ रहा है. रिक्की वालिया समेत आदि लोगों ने बताया कि पीएचइडी द्वारा करीब 24 लाख की लागत से भट्ठी रोड में सबमर्सिबल मोटर पंप का निर्माण कराया गया है . ठेकेदार द्वारा बोरिंग करने के बाद आज तक सबमर्सिबल मोटर पंप व स्टार्टर नहीं लगाया गया है . इससे पेयजलापूर्ति नहीं की जा रही है. बार -बार आश्वासन दिया जा रहा है कि जल्द ही चालू कर दिया जायेगा. सीओ ने ठेकेदार को जल्द मोटर पंप व स्टार्टर लगा कर पंप को चालू करने का सख्त निर्देश दिया गया.
पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता एके नारायण ने बताया कि ठेकेदार को जल्द ही पंप चालू करने को निर्देश दिया गया है.सहायक कार्यपालक अभियंता रामानुज सिंह ने बताया कि ठेकेदार को तीन माह के अंदर पंप को चालू करने का समय दिया गया था. ठेकेदार को जल्द पंप को चालू करने को कहा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement