Advertisement
दुल्हिनबाजार : ट्रक के धक्के से युवक की मौत, हंगामा
स्पीड ब्रेकर की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जाम की सड़क दुल्हिनबाजार : शुक्रवार को थाना क्षेत्र के लाला भदसारा गांव के पास पाली- बिहटा मुख्य सड़क पर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत घटनास्थल पर हो गयी. गुस्साये ग्रामीणों ने सड़क पर स्पीड ब्रेकर की मांग को लेकर कुछ समय के […]
स्पीड ब्रेकर की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जाम की सड़क
दुल्हिनबाजार : शुक्रवार को थाना क्षेत्र के लाला भदसारा गांव के पास पाली- बिहटा मुख्य सड़क पर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत घटनास्थल पर हो गयी. गुस्साये ग्रामीणों ने सड़क पर स्पीड ब्रेकर की मांग को लेकर कुछ समय के लिए पाली- बिहटा मुख्य सड़क को जाम कर हंगामा किया.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को करपी थाना क्षेत्र के नरगा गांव निवासी दीपक सिंह का 40 वर्षीय पुत्र भगवान सिंह उर्फ डाकू पटेल बाइक पर सवार होकर बिहटा जा रहा था.
अभी वह दुल्हिनबाजार थाना क्षेत्र के लाला भदसारा गांव के पास पाली- बिहटा मुख्य सड़क पर पहुंचा ही था की विपरीत दिशा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक उसे टक्कर मार दी. हादसे में भगवान सिंह की मौत घटनास्थल पर हो गयी. यह देख ग्रामीणों ने ट्रक को चालक सहित कब्जे में ले लिया.
वहीं, सड़क पर ब्रेकर की मांग को लेकर दोपहर तीन बजे पाली- बिहटा मुख्य मार्ग जाम कर यातायात बाधित कर दिया. घटना की सूचना पाकर कुछ ही देर बाद मौके पर पहुंची दुल्हिनबाजार पुलिस ने ग्रामीणों को समझा कर सड़क से जाम हटाकर यातायात बहाल कराया. पुलिस ने ट्रकचालक को भी ग्रामीणों से मुक्त कराया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement