पटना : पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय का एडमिशन शेड्यूल गुरुवार को पूरी तरह से फेल हो गया. 20 जून को सेकेंड लिस्ट जारी होनी थी, लेकिन जारी नहीं हो सकी. नामांकन के समय जो शेड्यूल जारी किया गया था, उसे रिशेड्यूल किया जायेगा. दरअसल गड़बड़ियों के कारण कई बार तिथि बढ़ायी गयी, जिससे पुराना शेड्यूल अब चलने की स्थिति में नहीं है. वहीं कॉलेजों द्वारा अब तक ऑनलाइन सिस्टम डेवलप नहीं किये जाने और टेक्निकल स्टाफ की कमी से पीपीयू को अब तक नामांकन लिये हुए छात्रों की सूची ही नहीं भेजी जा सकी है.
Advertisement
पीपीयू में एडमिशन शेड्यूल फेल, अब नया जारी होगा
पटना : पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय का एडमिशन शेड्यूल गुरुवार को पूरी तरह से फेल हो गया. 20 जून को सेकेंड लिस्ट जारी होनी थी, लेकिन जारी नहीं हो सकी. नामांकन के समय जो शेड्यूल जारी किया गया था, उसे रिशेड्यूल किया जायेगा. दरअसल गड़बड़ियों के कारण कई बार तिथि बढ़ायी गयी, जिससे पुराना शेड्यूल अब चलने […]
टेक्निकल स्टाफ की कमी
सह परीक्षा नियंत्रक प्रणय कुमार ने बताया कि शुक्रवार देर शाम या शनिवार तक हर हाल में सेकेंड लिस्ट जारी कर दी जायेगी. चूंकि टेक्निकल स्टाफ की काफी कमी है और कॉलेजों द्वारा अब तक नामांकन लिये गये छात्रों की सूची ही अपडेट नहीं की गयी है. इसे पीपीयू के पोर्टल पर अपडेट करना है. इस वजह से सेकेंड लिस्ट जारी करने में देरी हो रही है. फिलहाल जितने कॉलेजों ने अपडेट किया है उनके डाटा के आधार पर लिस्ट तैयार की जा रही है.
जब तक हर कॉलेज की लिस्ट नहीं आ जाती सीटों का पूरी एलॉटमेंट नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि गलत ऑप्शन चुनने वाले छात्रों को ऑप्शन बदलने का मौका दिया गया था. उन्हें सेकेंड लिस्ट में समावेश किया जायेगा. वहीं, जिनका सही ऑप्शन चुनने के बाद भी गड़बड़ी हुई है, वे छात्र भी आकर डीएसडब्ल्यू के पास लिखित आवेदन दे सकते हैं.
वोकेशनल कोर्स की भी बढ़ायी गयी तिथि
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय पटना में पीजी वोकेशनल, पीजी रेगुलर तथा यूजी वोकेशनल के ऑनलाइन आवेदन की तिथि 28 जून तक बढ़ा दी गयी है. मीडिया प्रभारी बीके मंगलम ने बताया कि 20 जून को यह तिथि समाप्त हो रही थी लेकिन छात्र-छात्राओं की मांग पर विवि प्रशासन ने उनकी मांग को स्वीकार करते हुए तिथि बढ़ाने की घोषणा कर दी है. 29-30 जून को विलंब शुल्क के साथ आवेदन स्वीकार किये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement