Advertisement
पटना : कैंसर से बचाव को लेकर कल से जुटेंगे कई डॉक्टर
पटना : कैंसर रोग से बचाव को लेकर 15 और 16 जून को दो दिवसीय नेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है. एआरओआइ बिहार चैप्टर की ओर से आयोजित तृतीय वार्षिक सम्मेलन की जानकारी को लेकर गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. जानकारी देते हुए आयोजन सचिव डॉ शेखर कुमार केशरी ने बताया […]
पटना : कैंसर रोग से बचाव को लेकर 15 और 16 जून को दो दिवसीय नेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है. एआरओआइ बिहार चैप्टर की ओर से आयोजित तृतीय वार्षिक सम्मेलन की जानकारी को लेकर गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. जानकारी देते हुए आयोजन सचिव डॉ शेखर कुमार केशरी ने बताया कि पटना में दो दिवसीय इस कार्यक्रम में टीएमएच मुंबई से वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ रीना इंजीनियर अपना शोध प्रस्तुत करेंगी. इसके अलावा मुंबई टीएमएच के ही डॉ जेपी अग्रवाल एवं डॉ पंकज चतुर्वेदी भी अपना शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे.
वहीं, डॉ पीएन पंडित ने कहा कि कार्यक्रम में 30 से अधिक विख्यात कैंसर रोग विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे और नयी बीमारी पर अपना विचार व्यक्त करेंगे. सम्मेलन के दौरान पोस्ट ग्रेजुएट डॉक्टरों के लिए पोस्टर प्रदर्शनी एवं क्विज का आयोजन किया गया है. इस मौके पर एम्स के कैंसर विभाग की हेड डॉ प्रितांजली सिंह आदि कई डॉक्टर उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement