Advertisement
पटना : सफाईकर्मी ने भांजी लाठी, दो दुकानदारों का सिर फूटा, पथराव, हंगामा
पटना : स्मार्ट सिटी योजना के तहत स्टेशन रोड स्थित बकरी व कबाड़ी बाजार को पिछले दो दिनों से खाली कराया जा रहा है. तीसरे दिन गुरुवार को नूतन राजधानी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार, कार्यपालक अभियंता ललन सिंह अपने दल-बल के साथ सुबह 10 बजे बकरी बाजार पहुंच गये और मलबा हटाने के […]
पटना : स्मार्ट सिटी योजना के तहत स्टेशन रोड स्थित बकरी व कबाड़ी बाजार को पिछले दो दिनों से खाली कराया जा रहा है. तीसरे दिन गुरुवार को नूतन राजधानी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार, कार्यपालक अभियंता ललन सिंह अपने दल-बल के साथ सुबह 10 बजे बकरी बाजार पहुंच गये और मलबा हटाने के साथ-साथ पक्की व झोंपड़ी में संचालित दुकानों को तोड़ने लगे. अचानक दो बजे निगम के सफाईकर्मी संजय बकरी बाजार पहुंचा और दुकानदारों से उलझ गया.
इसी दौरान सफाईकर्मी ने लाठी चलानी शुरू कर दी, जिसमें दो दुकानदारों के सिर फट गया. इसके बाद दुकानदारों ने निगम की टीम पर पथराव, हंगामा व आगजनी कर सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. हालांकि, कार्यपालक पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता व मजिस्ट्रेट की तत्परता की वजह से हंगामा एक घंटा के भीतर ही शांत हो गया और कार्रवाई शुरू हो गयी.
लाठीचार्ज में दो दुकानदार गंभीर रूप से जख्मी : निगम अधिकारी ने बताया कि सफाईकर्मी संजय की ड्यूटी बकरी बाजार में नहीं लगायी गयी था. इसके बावजूद संजय टास्क फोर्स कर्मी के साथ दुकानदारों के पास पहुंच गया और जल्दी-जल्दी दुकान खाली करने का निर्देश देने लगा.
दुकानदारों की ओर से घंटा-दो घंटा की मोहलत मांगी जा रही था, लेकिन, संजय ने तत्काल हटाने को कहा. इसमें संजय ने कपड़ा दुकानदारों पर लाठी चार्ज कर दिया. इसमें शोहराब खान व गुड्डू गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इस घटना के बाद संजय फरार भी हो गया. लेकिन, दुकानदारों की ओर से विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया और टायर जला कर सड़क जाम कर दिया. इसकी सूचना तत्काल स्थानीय थाने को दी गयी, तो स्थानीय पुलिस पहुंची. पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के पहुंचने के बाद सड़क को खाली कराया गया और यातायात बहाल किया गया. 45 मिनट तक जीपीओ गोलंबर के पास अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.
बकरी बाजार में देर रात तक ध्वस्त की गयीं दुकानें
सुबह 10 बजे से लगातार निगम के बुलडोजर झोंपड़ी व पक्की दुकानों पर चलते रहे. यादव डेयरी को खाली कराया गया और दुकानों को ध्वस्त किया गया. निगम की टीम जिस जमीन को खाली करा रही है, उस भूखंड पर स्मार्ट सिटी की ओर से चयनित एजेंसी ने बैरिकेडिंग शुरू कर दी है.
देर रात तक अभियान चलाया और मलबा हटाया. नूतन राजधानी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार ने बताया कि पहले चरण में बकरी बाजार के आठ एकड़ भूखंड को खाली करना है. गुरुवार को स्टेशन रोड के किनारे दुकानों को तोड़ा जायेगा.
पटना :अज्ञात लोगों पर निगम ने करायी प्राथमिकी दर्ज
पटना : बकरी बाजार व अशोक मार्केट एरिया से अतिक्रमण हटाया जा रहा है. इस दौरान कुछ असामाजिक तत्वों की ओर से पत्थराव किया गया. इसमें निगम के टास्क फोर्स के छह महिला कर्मी घायल होने के साथ साथ चोटिल हो गयी है.
पत्थराव करने वाले आठ दुकानदारों व असामाजिक तत्वों को चिह्नित किया गया, जिस पर कोतवाली थाना में नामजद और सौ अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. नूतन राजधानी अंचल के प्रभारी सहायक विजय प्रसाद सिंह के लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
प्रभारी सहायक ने लिखित शिकायत में कहा कि बकरी बाजार के असामाजिक तत्वों ने पत्थराव किया, जिसमें टास्क फोर्स के महिला कर्मी जूली कुमारी, डेजी कुमारी, शिवानी कुमारी, बेबी देवी, शोभा कुमारी और पुष्पा देवी घायल हो गयी है. सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने व उपद्रव करने के आरोप में कादरी खान, महेंद्र गुप्ता, सपाम खान, तमन्ना खान सहित 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करें
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement