13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार सहित आठ राज्यों के लोगों को लगाया 10,000 करोड़ का चूना, मेरठ से गिरफ्तार

नोएडा : नोएडा पुलिस ने गुरुवार को बाइक टैक्सी चलाने के नाम पर बिहार सहित देश के आठ राज्यों के करीब तीन लाख लोगों से 10,000 करोड़ से ज्यादा की ठगी के मामले में फरार चल रहे बाइक बोट कंपनी के निदेशक विजयपाल कसाना को मेरठ से गिरफ्तार कर लिया. इस कंपनी का मुख्य कर्ता-धर्ता […]

नोएडा : नोएडा पुलिस ने गुरुवार को बाइक टैक्सी चलाने के नाम पर बिहार सहित देश के आठ राज्यों के करीब तीन लाख लोगों से 10,000 करोड़ से ज्यादा की ठगी के मामले में फरार चल रहे बाइक बोट कंपनी के निदेशक विजयपाल कसाना को मेरठ से गिरफ्तार कर लिया. इस कंपनी का मुख्य कर्ता-धर्ता और ठगी का मास्टरमाइंड संजय भाटी सहित 50 आरोपी अभी भी फरार हैं. घोटाले में विजयपाल की पहली गिरफ्तारी है.
एसपी ने बताया कि विजयपाल को मेरठ में बुधवार को एक सड़क हादसे में चोट लग गयी. इसके बाद उसे एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. एसपी ने बताया कि उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, बिहार, मध्य प्रदेश सहित देश के कई राज्यों से करीब तीन लाख निवेशकों ने इस कंपनी में पैसे लगाये और ठगी के शिकार हुए.निवेशकों से 10,000 हजार करोड़ रुपये इकट्ठा किये उन्हें धोखा देकर फरार हो गये.
बाइक बोट कंपनी के मालिक संजय भाटी की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज सैकड़ों निवेशक कोट गांव के पास स्थित बाइक बोट कंपनी के मुख्यालय के बाहर तीन दिन से अनिश्चितकाल धरने पर बैठे हैं. मुख्य आरोपियों में कंपनी के मालिक संजय भाटी, सचिन भाटी, पवन भाटी, आदेश भाटी, राजेश भारद्वाज, करण पाल, दीप्ति बहल, विजयपाल कसाना शामिल हैं. इस में नोएडा में 33 मुकदमे दर्ज हैं, जबकि विभिन्न राज्यों में 500 से ज्यादा केस अब तक दर्ज हो चुके हैं.
बाइक टैक्सी के नाम पर की गयी ठगी, गिरफ्तार
एसपी (क्राइम) अशोक सिंह ने बताया कि गर्वित इनोवेटिव प्रोमोटर्स लिमिटेड (बाइक बोट) के नाम से संजय भाटी व उसके साथियों ने बाइक टैक्सी चलाने की कंपनी शुरू की. 200% मुनाफे का लालच देकर प्रति बाइक के नाम पर 62,100 रुपये निवेश कराया, निवेशकों को 9,765 रुपये के हिसाब से रिटर्न 12 महीने तक देने का वादा किया. 62,100 रुपये के निवेश पर 1.15 लाख के रिटर्न का लालच देकर फंसाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें