पटना : बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता प्रेमचंद मिश्रा ने पार्टी पार्टी के कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य आरएस सुरजेवाला के हवाले से कहा है कि टीवी चैनलों पर होनेवाले डिबेट में पार्टी के प्रतिनिधि एक महीने तक भाग नहीं लेंगे.
प्रेमचंद्र मिश्रा ने ट्वीट कर कहा है कि ‘पार्टी के मीडिया प्रभारी आरएस सुरजेवाला के निर्देशानुसार टीवी चॅनेल्स पर होनेवाले डिबेट में अगले एक महीने तक कांग्रेस के प्रतिनिधि भाग नही लेंगे.’
पार्टी के मीडिया प्रभारी @rssurjewala जी के निर्देशानुसार tv चॅनेल्स पे होने वाले डिबेट में अगले एक महीने तक @INCIndia के प्रतिनिधि भाग नही लेंगे
— Prem Chandra Mishra (@PremChandraMis2) May 30, 2019
वहीं, बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने भी ट्वीट कर बताया है कि कांग्रेस ने अपने प्रवक्ताओं को टेलीविजन डिबेट में नहीं भेजने का फैसला किया है.
@INCIndia ने एक महीने के लिए टेलीविजन डिबेट पर अपने प्रवक्ताओं को नहीं भेजने का फैसला किया है।@INCBihar https://t.co/xczXzROVMU
— Dr. Madan Mohan Jha (@DrMadanMohanJha) May 30, 2019
इससे पहले कांग्रेस कार्यसमित के सदस्य व मीडिया प्रभारी आरएस सुरजेवाला ने ट्वीट किया कि, ‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने फैसला लिया है कि वह एक महीने तक टीवी डिबेट के लिए पार्टी के प्रवक्ता को नहीं भेजेगी. सभी मीडिया चैनल्स/संपादकों से अनुरोध है कि वह कांग्रेस के प्रतिनिधियों को अपने शो में शामिल ना करें.’ मालूम हो कि शनिवार को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में बात उठी थी कि प्रवक्ताओं को मीडिया चैनल्स पर होनेवाली डिबेट में ना जाने दिया जाये. इसके मद्देनजर यह फैसला लिया गया है.