31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैंगरेप की पीड़िता इंसाफ को पहुंची महिला आयोग

पटना : सुपौल में एक नाबालिग लड़की के साथ पांच दिनों तक दुष्कर्म के मामले में राज्य महिला आयोग ने सुपौल के एसपी से पूरी रिपोर्ट मांगी है. पीड़ित लड़की सोमवार को आयोग के दफ्तर पहुंची. आयोग ने तत्काल सुपौल एसपी को पत्र लिख कर अब तक हुई कार्रवाई के बारे में जानकारी मांगी है. […]

पटना : सुपौल में एक नाबालिग लड़की के साथ पांच दिनों तक दुष्कर्म के मामले में राज्य महिला आयोग ने सुपौल के एसपी से पूरी रिपोर्ट मांगी है. पीड़ित लड़की सोमवार को आयोग के दफ्तर पहुंची. आयोग ने तत्काल सुपौल एसपी को पत्र लिख कर अब तक हुई कार्रवाई के बारे में जानकारी मांगी है. पीड़िता ने आयोग को कहा कि आरोपी दबंग हैं और लगातार परिवार को धमकी दे रहे हैं. सभी लोग डरे हुये हैं. महिला थाना आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रहा है.

आयोग ने बताया कि सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाने की रहने वाली एक नाबालिक के साथ गांव के तीन लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. यह घटना एक अप्रैल की है. नाबालिग ने सुपौल महिला थाने में मामला भी दर्ज किया है, लेकिन नाबालिक और उसके परिवार वालों ने महिला थाने पर आरोपियों को बचाने और मामले को दबाने का आरोप लगाया है. महिला थाने से कोई मदद नहीं मिलने पर पीड़िता आयोग पहुंची थी. पीड़िता ने कहा कि 18 अप्रैल को एफआइआर दर्ज होने के बाद कुछ दिन पहले ही 164 का बयान दर्ज कराया गया.
दरभंगा में किया दुष्कर्म
एक अप्रैल की रात तीन आरोपितों ने नाबालिग को उसके घर से उठा लिया था. बदमाश उसे दरभंगा ले गये और पांच दिनों तक अपने साथ रखा. उसे मवेशी अस्पताल में रखने और वहीं दुष्कर्म किये जाने की बात सामने आयी है. उधर, दो अप्रैल को ही लड़की के परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी. महिला आयोग को दिये गये आवेदन में पीड़िता ने लिखा है कि थाना बयान तक दर्ज करने को तैयार नहीं था. यह कहकर लड़की के परिवारवालों पर दबाव बनाया गया कि उसकी शादी का सारा खर्च दे दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें