10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिल्ली में सीएम नीतीश से मिले अरुणाचल प्रदेश के नवनिर्वाचित विधायक

पटना : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहबिहारके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से रविवार को अरुणाचल प्रदेश के कुछ नवनिर्वाचित विधायकों ने नयी दिल्ली में मुलाकात की. इस दौरान राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह राज्यसभा में पार्टी संसदीय दल के नेता आरसीपी सिंह, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता केसी त्यागी और […]

पटना : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहबिहारके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से रविवार को अरुणाचल प्रदेश के कुछ नवनिर्वाचित विधायकों ने नयी दिल्ली में मुलाकात की. इस दौरान राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह राज्यसभा में पार्टी संसदीय दल के नेता आरसीपी सिंह, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता केसी त्यागी और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आफाक अहमद खान मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री से मिलने वालों में अरुणाचल प्रदेश विधानसभा के लिए जदयू विधायक दल के नेता और इटानगर के विधायक तेची कासो, विधायक दल के उपनेता सह रूमगोंग के विधायक इं तालेम ताबोह, पार्टी प्रवक्ता सह चयंगताजो के विधायक हायेंग मांगफी, विधायक दल के सचेतक सह रूपा कालाकतांग के विधायक दोरजी वानगड़ी खारमा शामिल हैं. बताया जा रहा है कि इस मुलाकात का मकसद राज्य में पार्टी की आगे की रणनीति तय करना है.

इससे पहले जदयू के नवनिर्वाचित सांसदों ने शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नयी दिल्ली स्थित उनके आवास 6, के कामराज लेन में मुलाकात की. इस मौके पर मुख्यमंत्री के अलावा जदयू संसदीय दल के नेता आरसीपी सिंह, राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह समेत लोकसभा के लिए जीते सभी 16 सांसद और राज्यसभा के सदस्य माैजूद थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel