23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

2014 में मोदी के ‘नाम’ तो 2019 में ‘काम’ पर जनता ने दिया सकारात्मक जनादेश : सुशील मोदी

पटना : बिहार व पूरे देश में भाजपा और एनडीए की ऐतिहासिक जीत पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि 2014 में देश की जनता ने नरेंद्र मोदी के ‘नाम‘ पर वोट दिया था. जबकि, 2019 में ‘काम’ पर वोट दिया है. यह सकारात्मक जनोदश है. सभी जाति, वर्ग […]

पटना : बिहार व पूरे देश में भाजपा और एनडीए की ऐतिहासिक जीत पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि 2014 में देश की जनता ने नरेंद्र मोदी के ‘नाम‘ पर वोट दिया था. जबकि, 2019 में ‘काम’ पर वोट दिया है. यह सकारात्मक जनोदश है. सभी जाति, वर्ग और समुदाय के लोगों ने एनडीए के पक्ष में मतदान किया है, इसी का नतीजा है कि एनडीए उम्मीदवारों की जीत का अंतर दो-दो, तीन-तीन लाख का है और एनडीए को 54 प्रतिशत मत मिले हैं. 2014 से भी यह बड़ी लहर है. 2020 के बिहार विधान सभा चुनाव में एनडीए और बेहतर प्रदर्शन करेगा.

सुशील मोदी ने कहा कि बिहार में एनडीए ने 40 में से 39 सीटों पर जीत दर्ज किया है इसके पीछे भाजपा, नीतीश कुमार और रामविलास पासवान के साथ सशक्त गठबंधन तथा घटक दलों के लाखों कार्यकर्ताओं के दिन-रात की मेहनत के साथ नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व और अमित शाह की संगठन-क्षमता का चमत्कार है. जनता का आशीर्वाद सुनामी के रूप में एनडीए को मिला है. उन्होंने कहा कि यह जनादेश न्यू इंडिया के लिए मिला है. पश्चिम बंगाल में चमत्कार हुआ है. जाति की दीवार को ध्वस्त कर एनडीए के पक्ष में वोट करने के लिए मोदी ने बिहार की जनता को बधाई दी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel