28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एग्जिट पोल को लेकर सभी के अपने-अपने दावे, विपक्ष ने नकारा, तो सत्ताधारियों ने कही ये बात

एग्जिट पोल खारिज करें, हम जीत रहे हैं : तेजस्वी पटना : राजद ने एग्जिट पोल को खारिज कर दिया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित राजद के अन्य नेताओं ने कहा है कि चुनाव परिणाम एग्जिट पोल के विपरीत रहेगा. वहीं, तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा है कि एग्जिट पोल से पहले बाजार […]

  • एग्जिट पोल खारिज करें, हम जीत रहे हैं : तेजस्वी
पटना : राजद ने एग्जिट पोल को खारिज कर दिया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित राजद के अन्य नेताओं ने कहा है कि चुनाव परिणाम एग्जिट पोल के विपरीत रहेगा. वहीं, तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा है कि एग्जिट पोल से पहले बाजार की अपनी मजबूरियां एग्जिट पोल के नाम से बेची जाती हैं.
संघ समर्थित संस्थानों व संसाधनों की मदद से वंचितों के मनोविज्ञान से खेलना इनका पुराना हथियार है. इसे खारिज करें. तेजस्वी ने कहा कि विगत बिहार चुनाव में तो ये लोग हमें काउंटिंग के शुरुआती तीन घंटे तक हरा रहे थे.
पटाखे तक फोड़ दिये गये थे. हम जीत रहे हैं. स्ट्रांग रूम पर कड़ी निगरानी रखें. गंदे खेल के माहिर लोग की चाल कामयाब न हो. इधर, राजद के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि परिणाम इन एग्जिट पोलों के विपरित होंगे. जो संभावित परिणाम दिखाये गये हैं. वह कतई विश्वसनीय नहीं है. बिहार के बारे में एग्जिट पोल में जो दिखाया गया है, वह कहीं न कहीं पूर्वाग्रह प्रेरित है.
एग्जिट पोल हकीकत से बहुत दूर : सीपीएम
पटना. सीपीएम के राज्य सचिव अवधेश कुमार ने सोमवार को कहा है कि एग्जिट पोल जमीनी हकीकत से काफी दूर है. चुनाव प्रचार के दौरान देखा गया है कि देश भर में मोदी सरकार के खिलाफ काफी आक्रोश था.
इसलिए 23 मई का इंतजार करेंगे. हम वाम दलों को एग्जिट सर्वे पर विश्वास नहीं है. देश में जिस तरह मोदी के खिलाफ लहर थी और एग्जिट पोल में जो आंकड़ा दिखाया जा रहा है, दोनों में बहुत बड़ा अंतर है. आंकड़ों के इस खेल का परिणाम 23 मई को सबके सामने आयेगा. हमें काउंटिंग का इंतजार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें