मसौढ़ी : पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र में रविवार को छिटपुट घटनाओं को छोड़ मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. तिनेरी स्थित मतदान केंद्र संख्या 172,173 व 174 पर मतदाताओं को वोट देने से रोके जाने का आरोप लगा ग्रामीणों ने हंगामा किया. रुक-रुक कर दिनभर यह होता रहा.
Advertisement
वोट देने से रोका तो हुआ हंगामा, पुलिस ने की फायरिंग
मसौढ़ी : पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र में रविवार को छिटपुट घटनाओं को छोड़ मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. तिनेरी स्थित मतदान केंद्र संख्या 172,173 व 174 पर मतदाताओं को वोट देने से रोके जाने का आरोप लगा ग्रामीणों ने हंगामा किया. रुक-रुक कर दिनभर यह होता रहा. इस बीच दोपहर बाद पुलिस ने […]
इस बीच दोपहर बाद पुलिस ने एक फायरिंग भी की और लोगों को उनके घरों तक खदेड़ दिया. हालांकि वहां मौजूद पीठासीन पदाधिकारियों का कहना था कि फर्जी मतदाताओं को ही मतदान करने से रोका गया था. धनरूआ के नीमा स्थित मतदान केंद्र 208 व 209 पर मौजूद अर्ध सैनिक बलों पर पक्षपात करने का आरोप लगा मतदाताओं ने हंगामा किया.
उनका आरोप था कि अर्धसैनिक बल मतदान केंद्र के अंदर घुसकर मतदाताओं को एक पार्टी विशेष के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने के लिए बाध्य कर रहे हैं. दोपहर में अर्धसैनिक बल के जवानों ने एक महिला मतदाता को मत देने से रोक दिया. हालांकि 15 मिनट बाद उन्हें मतदान के लिए अंदर जाने दिया गया.
तीनों पार्टियों के पोलिंग एजेंट दोपहर एक बजे ही मतदान केंद्र से बाहर निकल गये. इसके कारण वहां कुछ देर के लिए हंगामा खड़ा हो गया. मतदान केंद्र पर मौजूद पीठासीन पदाधिकारी प्रशांत कुमार व अखिलेश्वर प्रसाद ने बताया कि अर्धसैनिक बल अपनी मर्जी से मतदान केंद्र के अंदर आ गये थे.
इस बीच इसकी जानकारी एसडीओ को मिली और वे हरकत मे आ गये. उन्होने बताया कि अर्धसैनिक बल मतदान केन्द्र के अंदर कैसे चले गये इसकी जानकारी इकठ्ठी की जा रही है. वहां सेक्टर मजिस्ट्रेट को भेजा गया है.
इधर, जलालपुर स्थित मतदान केंद्र संख्या 312 पर एक पार्टी विशेष के समर्थकों द्वारा दूसरे पक्ष के मतदाताओं को मतदान केंद्र पर जाने से रोके जाने को लेकर पथराव हुआ. बाद में धनरूआ सीओ व पुलिस मौके पर पहुंच मामला को शांत कराया गया. इस दौरान वहां से दो-तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है.
इवीएम खराब, िवलंब से मतदान
इवीएम व वीवीपैट मशीन में आयी खराबी के कारण दर्जनभर से अधिक मतदान केंद्रों पर मतदान देर से शुरू हो सका. बूथ संख्या 34 पर इवीएम खराब होने से करीब तीन घंटे तक मतदान बाधित रहा.
इस कारण मतदाताओं ने हंगामा किया. मौके पर पहुंच एसडीओ ने इवीएम ठीक करा मतदान शुरू कराया. इसी प्रकार बूथ संख्या – 206, 213,219, 280, 350, 365 पर इवीएम खराब होने के कारण करीब एक घंटे मतदान देर से शुरू हो सका. इसके अलावे बूथ संख्या – 318, 246,344, 361 पर वीवी पैट खराब होने के कारण मतदान कुछ देर के लिए बाधित रहा.
चूल्हा चौका छोड़ मतदान करने उमड़ी महिलाएं
मतदान के प्रति महिला मतदाताओं का उत्साह देखते बन रहा था. मतदान शुरू होने से करीब आधे घंटे पहले ही 6:30 बजे महिला मतदाता अपने मतदान केंद्रों पर वोट देने पहुंच गयी थी और कतार में खड़ी हो मतदान शुरू होने का इंतजार कर रही थी. मसौढ़ी प्रखंड का जमालपुर स्थित मतदान केंद्र संख्या 177 पर मतदान की धीमी प्रगति व अपने समर्थकों को मतदान से रोके जाने को लेकर विधायक रेखा देवी मौके पर पहुंची और विरोध जतायी.
सरवां स्कूल में इवीएम पिन टूटने से वोट बाधित
मसौढ़ी स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय सरवां में बूथ संख्या 45 में मॉकपोल के बाद सवा घंटे तक वोटिंग बाधित रही. दरअसल ये बाधा इवीएम की पिन टूटने से आयी. इससे लोग आक्रोशित हो गये. और हंगामा शुरू कर दिया. हालांकि, वहां मौजूद पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट ने अतिरिक्त समय देने की बात कह लोगों को शांत कराया. अंत में इवीएम बदल कर पुन: 8:15 बजे से मतदान शुरू कराया गया.
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक शाम चार बजे तक यहां मतदान साठ फीसदी तक हो चुका था. पोलिंग अफसरों ने कहा कि अगर कोई मतदाता बचा है तो उसे वोटिंग कराने के लिए अनुमति ली जा सकती है, लेकिन कोई वोटर नहीं आया. इसके अलावा धनरूआ सांईं विद्यालय में स्थित वीवीपैट खराब हो गयी. मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र के काजीचक में बहिष्कार की सूचना भी आयी, लेकिन यह सूचना गलत निकली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement