18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर जवान ने गोली मारकर कर ली खुदकुशी

पटना : दस सकुर्लर रोड स्थित पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर तैनात सीआरपीएफ जवान गिरिअप्पा केसोर ने अपनी अत्याधुनिक हथियार एक्स 95 से गोली मार कर खुदकुशी कर ली. उसने हथियार की नली को अपने जबड़े में सटाया और फायर कर दिया, जिसके कारण गोली जबड़े के नीचे हिस्से से सिर को छेद […]

पटना : दस सकुर्लर रोड स्थित पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर तैनात सीआरपीएफ जवान गिरिअप्पा केसोर ने अपनी अत्याधुनिक हथियार एक्स 95 से गोली मार कर खुदकुशी कर ली. उसने हथियार की नली को अपने जबड़े में सटाया और फायर कर दिया, जिसके कारण गोली जबड़े के नीचे हिस्से से सिर को छेद करते हुए निकल गयी. गोली लगने के तुरंत बाद इस जवान को आइजीआइएमएस में भी लाया गया था, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी. शुक्रवार की सुबह जवान का पोस्टमार्टम भी कराया जा चुका है.

लेकिन पूरी रिपोर्ट को गोपनीय रखा गया है. इस मामलेमें आत्महत्या से संबंधित एफआइआर सचिवालय थाने में भी दर्ज करवायी गयी है. पुलिस ने जवान का मोबाइल फोन जब्त किया है और जांच की जा रही है. इसके साथ ही एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल की जांच की और हथियार के ट्रिगर पर रहे अंगुलियों के निशान लिये और मिलान किया. इस पर उसकी ही अंगुलियों के निशान पाये गये. इससे प्रथमदृष्टया मामला सुसाइड का है.
सूत्रों का कहना है कि अंतिम बार मोबाइल फोन से उसकी बातचीत परिजनों से हुई है. अब इस दौरान क्या हुआ, यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकता है. सिटी एसपी मध्य प्रांतोष कुमार दास ने बताया कि अब तक की जांच में यह बात सामने आयी है कि जवान ने पारिवारिक समस्या को लेकर खुदकुशी की है. उसके मोबाइल फोन की जांच की जा रही है. परिजनों से भी पूछताछ की जायेगी.
एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि मामला खुदकुशी का है. शव आवश्यक प्रक्रिया के बाद घर भेज दिया गया है. सचिवालय थाने में इस संबंध में यूडी केस दर्ज कर लिया गया है और हर बिंदु पर जांच की जा रही है. एसएसपी ने बताया कि जवान के हथियार को भी जब्त कर लिया गया है. गिरिअप्पा मूल रूप से कनार्टक के बेंगलुरु के रहने वाला था और 2012 में नौकरी लगी थी. एक साल पहले ही उसकी शादी हुई थी.
आवास के गेट के समीप पोस्ट पर ड्यूटी के दौरान मारी गोली
गिरिअप्पा की कल रात ड्यूटी लगी थी और वह राबड़ी देवी के आवास के गेट से अंदर दाहिने ओर बने चेक पोस्ट पर तैनात था. उसके कुछ दूरी पर दूसरे पोस्ट पर एक अन्य जवान तैनात था. इसी बीच दूसरे जवान ने गोली की आवाज सुनी तो वह दौड़ा हुआ आया. उसने देखा कि गिरिअप्पा खून से लथपथ है और उसके हाथ में एक्स-95 हथियार है. इसके बाद सभी को जानकारी मिली कि गिरिअप्पा ने खुदकुशी कर ली है. घटना की जानकारी मिलने पर आनन-फानन में सभी पुलिस अधिकारी वहां पहुंचे और अपने-अपने स्तर से जांच की. इसके बाद एफएसएल से भी जांच करायी गयी.
तीन दिन पहले घर से छुट्टी मना कर लौटा था जवान
सूत्रों के अनुसार गिरिअप्पा एक सप्ताह की छुट्टी पर अपने घर कर्नाटक गया था और वहां से तीन दिन पहले ही लौटा था. हालांकि, उसके व्यवहार से उसके किसी भी साथी को ऐसा महसूस नहीं होता था कि वह इतना बड़ा आत्मघाती कदम उठा लेगा.
पूर्व के कुछ पुलिसकर्मियों के सुसाइड के मामले
-बक्सर जिले के राजपुर पुलिस स्टेशन के प्रभारी सुशील कुमार यादव ने अपने सर्विस रिवॉल्वर से कनपटी में गोली मार कर खुदकुशी कर ली थी.
-मुजफ्फरपुर के पानापुर आउटपोस्ट पर तैनात सब इंस्पेक्टर संजय कुमार गौड़ ने भी अपने सर्विस रिवॉल्वर से कनपटी में गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी.
-गया जिले के परैया थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर गौरीशंकर ठाकुर ने अपने सर्विस रिवॉल्वर से कनपटी में गोली मार कर खुदकुशी कर ली.
-मुजफ्फरपुर में पुलिस कांस्टेबल चंदा रानी ने पुलिस लाइन में खिड़की से फांसी का फंदा बना कर आत्महत्या कर ली थी.
-पूर्व डीजीपी के आवास पर तैनात बीएमपी के पुलिसकर्मी विजेंद्र सिंह ने अपने सहयोगी की राइफल से गोली मार कर खुदकुशी करने का प्रयास किया था.
-पटना पुलिस लाइन में कांस्टेबल दिलीप सिंह ने अपने ही सहयोगी राजेंद्र सिंह के बेटे दीपक कुमार सिंह के बेटे की गोली मार कर हत्या कर दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें