बाढ़ : एनटीपीसी थाने के ढीबर गांव के पास हाइवे पर बुधवार की देर रात को बदमाशों ने आइडीबीआइ बैंक का एटीएम तोड़कर रुपये चोरी करने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो सके. इस मामले में पुलिस ने शक के आधार पर दो लोगों को पकड़ा है. दोनों मोकामा घाट के निवासी बताये जा रहे हैं. आइडीबीआइ बैंक के एटीएम की शटर में ताला नहीं लगाया गया था.
Advertisement
बदमाशों ने एटीएम तोड़ी, दो को लिया हिरासत में
बाढ़ : एनटीपीसी थाने के ढीबर गांव के पास हाइवे पर बुधवार की देर रात को बदमाशों ने आइडीबीआइ बैंक का एटीएम तोड़कर रुपये चोरी करने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो सके. इस मामले में पुलिस ने शक के आधार पर दो लोगों को पकड़ा है. दोनों मोकामा घाट के निवासी बताये जा […]
इसी का फायदा उठाते हुए बदमाशों ने पहले बाहर में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त कर दिया उसके बाद एटीएम को उखाड़ने का प्रयास किया. इस दौरान बदमाशों ने मशीन में छेड़छाड़ कर कैश निकालने की भी कोशिश की.
इसी दौरान पुलिस गश्ती दल के आने की भनक बदमाशों को लग गयी और वह फरार हो गये. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. शक के आधार पर आसपास के रहने वाले दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस को अंदेशा है कि बदमाश बड़े वाहन से एटीएम पहुंचे थे. उनका इरादा मशीन को उखाड़ कर ले जाने का था, लेकिन उसमें कामयाब नहीं हो सके. थानाध्यक्ष ऋतुराज सिंह ने बताया कि एटीएम में चोरी की नाकाम कोशिश की गयी है.
इस संबंध में बैंक के उप प्रबंधक द्वारा अज्ञात बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर लिखित तहरीर दी गयी है. अज्ञात अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. फिलहाल एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से सबूतों को खोजा जा रहा है, ताकि बदमाशों की शिनाख्त हो सके. इसी इलाके में पहले भी बदमाशों ने एटीएम में चोरी की थी. इसका पर्दाफाश पुलिस ने किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement