Advertisement
गंगा स्नान कर व्रती महिलाओं ने सूर्य को किया अर्घ अर्पित कर की पूजी
वैशाख शुक्ल पक्ष पर राजधानी के गंगा घाटों पर उमड़ी लोगों की भीड़ पटना सिटी : वैशाख शुक्ल पक्ष में रविवार को भक्तों ने सूर्य की उपासना की और अर्घ अर्पित किया. सुबह से ही व्रती महिलाओं की टोली स्नान के लिए गंगा घाटों पर जुटी थी. स्नान के बाद महिलाओं ने मौसमी फलों के […]
वैशाख शुक्ल पक्ष पर राजधानी के गंगा घाटों पर उमड़ी लोगों की भीड़
पटना सिटी : वैशाख शुक्ल पक्ष में रविवार को भक्तों ने सूर्य की उपासना की और अर्घ अर्पित किया. सुबह से ही व्रती महिलाओं की टोली स्नान के लिए गंगा घाटों पर जुटी थी.
स्नान के बाद महिलाओं ने मौसमी फलों के साथ भगवान सूर्य को अर्घ अर्पित किया. छठ की तरह व्रत का अनुष्ठान ले अगहन व वैशाख माह में शुक्ल पक्ष में सूर्य की उपासना की जाती है. इसी के तहत वैशाख माह में व्रतियों ने स्नान कर पूजा- अर्चना की. गंगा स्नान के लिए सुबह से गायघाट, महावीर घाट, भद्र घाट, खाजेकलां घाट व दमराही घाट समेत अनुमंडल के 52 गंगा घाटों पर व्रतियों की भीड़ लगी थी. इसके अलावा पटना में भी इसे लेकर गंगा तट पर स्नान के लिए लोग जुटे थे.
प्राणप्रतिष्ठा अनुष्ठान पर हुआ अखंड कीर्तन
पटना सिटी : वार्ड संख्या 56 के रसीदाचक छोटी पहाड़ी में श्रीश्री 108 महारानी माता की पिंडी व शिवलिंग की प्राणप्रतिष्ठा का आठ दिनों के अनुष्ठान में छठे दिन रविवार को आचार्य ज्ञान प्रकाश पांडे ने पूजा-अर्चना करायी.
इसके बाद 24 घंटे का अखंड कीर्तन आरंभ हुआ. 14 को विसर्जन शोभायात्रा निकाली जायेगी. आयोजन में पार्षद किस्मतिया देवी, पार्षद प्रतिनिधि बलराम मंडल,प्रीति कुमारी, विनय केसरी,मुरारी राय, सुग्रीव सिंह पटेल, भरत मंडल, लक्ष्मी नारायण मंडल, पप्पू, संतोष आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement