21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार की आठ सीटों पर आज होगा मतदान, 127 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे वोटर

सीवान, गोपालगंज, महाराजगंज, वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली में पड़ेंगे वोट पटना : राज्य में छठे चरण के लोकसभा चुनाव के लिए आठ सीटोें पर रविवार को वोट डाले जायेंगे. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान एवं महाराजगंज में रविवार की सुबह सात से शाम […]

सीवान, गोपालगंज, महाराजगंज, वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली में पड़ेंगे वोट
पटना : राज्य में छठे चरण के लोकसभा चुनाव के लिए आठ सीटोें पर रविवार को वोट डाले जायेंगे. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान एवं महाराजगंज में रविवार की सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान होगा.
सभी मतदान केंद्रों पर अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी है. जिन प्रमुख उम्मीदवारों की किस्मत इवीएम में बंद हो जायेगी उनमें केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह, जदयू के वैद्यनाथ प्रसाद महतो और कांग्रेस के शाश्वत केदार, पश्चिम चंपारण में भाजपा के डॉ संजय जायसवाल और रालोसपा के ब्रजेश कुशवाहा, शिवहर में भाजपा की रमा देवी और राजद के फैसल अली, सीवान में राजद की हिना शहाब और जदयू की कविता सिंह व भाकपा माले के अमरनाथ यादव, गोपालगंज में जदयू के डॉ आलोक कुमार सुमन और राजद के सुरेंद्र कुमार तथा महाराजगंज में भाजपा के जनार्दन सिंह सीग्रीवाल और राजद के रंधीर कुमार प्रमुख हैं.
नक्सल प्रभावित क्षेत्र में शाम चार बजे तक मतदान
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि संसदीय क्षेत्र वाल्मीकि नगर के रामनगर- विधानसभा क्षेत्र वैशाली के मीनापुर, पारू, साहबगंज विधान सभा क्षेत्रों में मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक वोट डाले जायेंगे. चुनाव पर नजर रखने के लिए हेलीकॉप्टर, एयर एंबुलेंस के अलावा घुड़सवार दस्ते को भी लगाया गया है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel