पटना : लोकसभा चुनाव के बीच अमेरिका की प्रतिष्ठित टाइम मैग्जीन ने कवर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जगह दी है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कवर फोटो के साथ दिये गये शीर्षक को लेकर विवाद शुरू हो गया है. लेखक ने प्रधानमंत्री को भारत को प्रमुख रूप से बांटनेवाला बताया है. हालांकि, यह मैग्जीन देश में चल रहे लोकसभा चुनाव के अंतिम मतदान के बाद 20 मई को रिलीज करने की बात कही गयी है.
टाइम मैग्जीन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर लिखी गयी स्टोरी के लेखक आतिश तासीर हैं. आतिश तासीर की स्टोरी के शीर्षक को लेकर बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि ‘टाइम पत्रिका में प्रकाशित लेखों के लेखक एक पाकिस्तानी हैं. ये एयरस्ट्राइक में आतंकवादियों की मौत के दर्द से कराह रहा हैं.’
The author of articles published in Time Magazine is a Pakistani.
The Pakistanis r groaning with the pain of the death of Pakistani terrorists killed in the Airstrike.
टाइम में प्रकाशित लेख का लेखक एक पाकिस्तानी हैं।
ये एयरस्ट्राइक में आतंकवादियों की मौत के दर्द से कराह रहा हैं। https://t.co/eMdimjnZ3R— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) May 11, 2019
कौन है आतिश तासीर?
आतिश तासीर ब्रिटिश पत्रकार हैं. हालांकि, उनका बचपन दिल्ली में बीता है. वह भारत की मशहूर पत्रकार तवलीन सिंह और पाकिस्तान के बड़े व्यापारी व पाकिस्तान के पंजाब के गवर्नर रहे सलमान तासीर के बेटे हैं. सलमान तासीर को उनके ही सुरक्षा गार्ड मुमताज कादरी ने वर्ष 2011 में गोली मार दी थी. वर्ष 1980 में जन्मे आतिश तासीर अमेरिका के मैसाच्युसेट्स से पॉलिटिकल सांइस की पढ़ाई की है. साल 2011 में द वॉल स्ट्रीट जर्नल में लिखे अपने एक लेख में आतिश ने बताया था कि उनके पिता भारत से क्यों नफरत करते थे. यह लेख उन्होंने व्हाई माय फादर हेटेड इंडिया (Why My Father Hated India) के नाम से लिखा है.