Advertisement
दुल्हिनबाजार : अगलगी में फसल और सामान राख
दुल्हिनबाजार : प्रखंड क्षेत्र के सोरमपुर मुसहरी के पास बुधवार को सड़क निर्माण कार्य में लगी मशीन से निकली चिनगारी से गांव के ही बैजू बिंद के खलिहान में आग लग गयी. अगलगी में 10 हजार नेवारी के पुंज जल कर राख हो गये. ग्रामीणों के अनुसार अगलगी में नुकसान की भरपाई सड़क बनवा रहे […]
दुल्हिनबाजार : प्रखंड क्षेत्र के सोरमपुर मुसहरी के पास बुधवार को सड़क निर्माण कार्य में लगी मशीन से निकली चिनगारी से गांव के ही बैजू बिंद के खलिहान में आग लग गयी. अगलगी में 10 हजार नेवारी के पुंज जल कर राख हो गये.
ग्रामीणों के अनुसार अगलगी में नुकसान की भरपाई सड़क बनवा रहे ठेकेदार ने 10 हजार रुपये पीड़ित को प्रदान कर किया. वहीं क्षेत्र के काब गांव स्थित खलिहान में मवेशी को खाने के लिए रखे गये चारे में आग लग गयी. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद बुझाया. आग लगने का कारण नहीं पता चल पाया है.
बिक्रम. प्रखंड के मोहनचक गांव में बुधवार की शाम सदन लाल महतो के घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. गृहस्वामी ने बताया कि लगभग तीन लाख की संपत्ति जल कर राख हो गयी. सूचना के बाद भी दमकल नहीं पहुंचने से लोगों में रोष व्याप्त था.
मसौढ़ी. थाना क्षेत्र के गंगाचक मलिकाना मोहल्ला निवासी रंजन प्रसाद के खलिहान में बुधवार की दोपहर आग लग गयी, जिसमें करीब तीस हजार के नेवारी का पुंज जलकर राख हो गये. घटना के वक्त रंजन प्रसाद अपने पूरे परिवार के साथ एक शादी समारोह में बरुणा गांव गये थे.
अगलगी की सूचना पर मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया. खलिहान में आग कैसे लगी फिलहाल इसका पता नहीं लग सका है. अगलगी में करीब 30 हजार की संपत्ति राख हो गयी.
खुसरूपुर. प्रखंड की मोसिमपुर पंचायत के चार भाइयों जलंधर सिंह, धर्मवीर सिंह, हरेंद्र सिंह, संजय सिंह एवं भतीजा कौशल सिंह ने गेहूं का बोझा सुखाने के लिए खलिहान में रखा था. बुधवार को दोपहर तकरीबन तीन बजे खलिहान में अचानक आग लग गयी. अगलगी में हजारों रुपयों की फसल जलकर नष्ट हो गयी. पीड़ितों ने बताया कि हम लोगों ने 90 बोझा गेहूं की फसल खलिहान में सुखाने के लिए रखी थी.आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement