Advertisement
पटना : बैंककर्मी कार में बच्चे को छोड़ खरीदने लगे सब्जी, हुआ बीमार, गर्मी से होने लगी उल्टी, पीएमसीएच में चला इलाज
पटना : गर्दनीबाग के यारपुर मुहल्ले के रहने वाले बैंककर्मी संजीव कुमार को आठ वर्षीय बेटे ऋषभ कुमार को तेज धूप में कार में छोड़कर सब्जी खरीदना महंगा पड़ा. बेटे ने बंद कार में गर्मी व उमस के कारण 20 मिनट के बाद उल्टी शुरू कर दी. यह देख राहगीरों ने आवाज दी, तो संजीव […]
पटना : गर्दनीबाग के यारपुर मुहल्ले के रहने वाले बैंककर्मी संजीव कुमार को आठ वर्षीय बेटे ऋषभ कुमार को तेज धूप में कार में छोड़कर सब्जी खरीदना महंगा पड़ा. बेटे ने बंद कार में गर्मी व उमस के कारण 20 मिनट के बाद उल्टी शुरू कर दी.
यह देख राहगीरों ने आवाज दी, तो संजीव कार के पास पहुंचे और बच्चे को बाहर निकाला. इसके बाद वह बेटे को सीधे पीएमसीएच लेकर गये, जहां उसे पानी चढ़ाने के साथ दवाएं दी गयीं. फिर बच्चे का स्वास्थ्य फुलवारीशरीफ में नाले में गिरने के ढाई साल के बच्चे की मौत ठीक हुआ. करीब तीन घंटे इलाज के बाद डॉक्टरों ने डिस्चार्ज किया. डॉक्टरों के अनुसार बंद कार में तेज गर्मी के कारण बच्चे को हीट स्ट्रोक की समस्या हो गयी थी.
जानकारी के अनुसार इस तरह से हीट स्ट्रोक की चपेट में आये अब तक पांच बच्चे आइजीआइएमएस, पीएमसीएच व गार्डिनर रोड अस्पताल में इलाज कराने आ चुके हैं. डॉक्टरों का कहना है कि मामला बुधवार की सुबह 10:30 बजे के बाद का है. अगर दोपहर एक से चार बजे तक मामला होता, तो तबीयत और बिगड़ सकती थी, क्योंकि इस अवधि में गर्मी व तपिश अधिक होती है और लू चलती है.
यह बच्चों के लिए जानलेवा भी हो सकता है. ऐसे में पीएमसीएच प्रशासन ने भी तेज धूप में बच्चों को अकेले गाड़ी में नहीं छोड़ने की बात कही है. डॉक्टरों ने सुबह 11 बजे से चार बजे तक कड़ी धूप से बचने को कहा है. संभव हो तो 11 से चार बजे के बीच बुजुर्ग व बच्चे धूप में न निकलें.
लू के प्रमुख लक्षण
– पेट में मरोड़, ऐंठन
– शरीर में कमजोरी
– चक्कर आना
– सिर में तेज दर्द
– खट्टी डकार व उलटी आना
– ज्यादा पसीना आना और कभी-कभी बेहोशी आना प्रमुख है
बचने के लिए ये करें
– बच्चे को चारपहिया वाहन में गाड़ी लॉक कर अकेले नहीं छोड़ें
– ज्यादा-से-ज्यादा पानी पीएं
– पसीना सोखने वाले पतले और हल्के रंग के कपड़े पहनें
– घर में बने पेय पदार्थ लस्सी, नीबू पानी का उपयोग करें
– सुबह-शाम घर के दरवाजे-खिड़कियां खोल कर रखें
– गर्भवती महिलाओं, शिशुओं और बुजुर्गों की विशेष देखभाल करें
लू के मरीज पीएमसीएच पहुंच रहे हैं. कुछ बच्चे गाड़ी में बेहोश हो गये थे. तेज धूप में बच्चे को गाड़ी में अकेले न छोड़ें. अधिक पानी पीएं. ठंडी व हरी सब्जियों का सेवन करें.
-डॉ राजीव रंजन प्रसाद, अधीक्षक पीएमसीएच.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement