Advertisement
पालीगंज : सोन में डूबे दोनों युवकों के शव बरामद, मचा कोहराम
पालीगंज : थाना क्षेत्र के महाबलीपुर सोन नदी घाट पर रविवार को डूबे दोनों युवकों का शव एसडीआरएफ की टीम ने सोमवार की सुबह बरामद कर लिया. सीओ द्वारा मृतक के परिजनों को आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि दिलाने का आश्वासन दिये जाने पर ग्रामीणों ने शव पुलिस […]
पालीगंज : थाना क्षेत्र के महाबलीपुर सोन नदी घाट पर रविवार को डूबे दोनों युवकों का शव एसडीआरएफ की टीम ने सोमवार की सुबह बरामद कर लिया. सीओ द्वारा मृतक के परिजनों को आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि दिलाने का आश्वासन दिये जाने पर ग्रामीणों ने शव पुलिस को सौंपा.
पालीगंज थाना क्षेत्र के महाबलीपुर गांव के पास सोन नदी में चार युवक रविवार की सुबह स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चले गये थे. इसमें से दो युवक छोटू उर्फ प्रिंस कुमार व मोनू उर्फ मन्नू कुमार को मछुआरों ने बचा लिया था. वहीं, 16 वर्षीय आदित्य कुमार और 14 वर्षीय चंद्रांशु कुमार लापता हो गये थे. सोमवार की सुबह तलाश के दौरान चंद्रांशु कुमार का शव घटनास्थल से कई किलोमीटर दूर, जबकि आदित्य कुमार का शव कुछ ही दूर से बरामद कर लिया गया. इस दौरान घाट पर लोगों की भारी भीड़ लगी रही. दोनों युवकों के परिजन भी वहीं जमे रहे.
दोनों युवकों के शव को देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक आदित्य की विधवा मां शव से लिपटकर रोते हुए कह रही थी कि अब मैं किसके लिए जीवित हूं. पति पहले ही छोड़कर चले गये एक सहारा बचा था वह भी चला गया. इकलौते पुत्र से बिछुड़ने के गम में आदित्य की मां की स्थिति पागलों जैसी हो जाती थी तो कभी बेहोश हो जाती थी.
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने मृतक आदित्य की मां के लिए विधवा पेंशन की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों व परिजनों ने पुलिस को शव देने से इन्कार कर रहे थे. इसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पालीगंज सीओ राहुल कुमार ने दोनों के परिजनों को चार-चार लाख की राशि उपलब्ध कराने का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत करवाया. पुलिस ने दोनों का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement