पटना : लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा है कि महागठबंधन मुद्दाविहीन है. बेवजह ही महागठबंधन आरक्षण का मामला उठा रहा है. जबकि आरक्षण को कोई खत्म नहीं कर सकता. राजद ने सवर्ण आरक्षण का विरोध किया था. ऐसे में राजद नेताओं का सवर्ण जातियों से वोट मांगना समझ से परे है.
कांग्रेस ने कभी किसी को आरक्षण नहीं दिया. महागठबंधन में बिखराव से एनडीए को सभी सीटों पर फायदा होगा. अब तक जिन सीटों पर चुनाव हुए हैं, वहां एनडीए की आंधी है. मोदी सरकार के काम को जनता ने सराहा है. लोजपा के प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में पासवान ने कहा कि विपक्ष आरक्षण का मुद्दा उठा कर लोगों को भ्रम में डाल रहा है, लेकिन जनता झांसे में नहीं आने वाली है.
