पटना : 17वीं लोकसभा चुनाव के छठे चरण में वाल्मीकि नगर, वैशाली, गोपालगंज व सीवान का नेतृत्व करने वाले मौजूदा सांसदों की जगह नये प्रतिनिधि क्षेत्र की समस्याओं को संसद में रखेंगे. इन क्षेत्रों में पिछले लोकसभा में प्रतिनिधित्व करने वाले सांसद इस बार चुनाव मैदान में नहीं हैं.
वहीं चुनाव में वोटरों की कृपा बनी तो बेतिया, मोतिहारी, शिवहर व महाराजगंज में नये चेहरे को क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिल सकता है. इन लोकसभा क्षेत्रों में 12 मई को चुनाव होना है.
प्रतिनिधित्व करने वाले चुनाव मैदान में नहीं : इस बार चुनाव में वाल्मीकि नगर सेे भाजपा सांसद सतीशचंद्र दूबे, वैशाली से लोजपा सांसद रामा किशोर सिंह, गोपालगंज से भाजपा सांसद जनक राम व सीवान से भाजपा सांसद ओम प्रकाश यादव चुनाव मैदान में नहीं हैं.
इस वजह से चुनाव में खड़े दूसरे प्रत्याशी को क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा. इसमें गोपालगंज से राजद के सुरेंद्र राम व जदयू के डॉ आलोक कुमार सुमन, वाल्मीकि नगर से कांग्रेस के शाश्वत केदार नये चेहरे हैं. वाल्मीकि नगर से जदयू उम्मीदवार बैद्यनाथ प्रसाद महतो पिछले लोकसभा चुनाव में भी उम्मीदवार थे. वैशाली में राजद के रघुवंश प्रसाद सिंह का मुकाबला लोजपा की वीणा देवी, सीवान में राजद की हिना शहाब की टक्कर जदयू की कविता सिंह से है.
इसमें वैशाली से राजद के रघुवंश प्रसाद सिंह व सीवान से हिना शहाब पिछले लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार थे. बेतिया से रालोसपा के बृजेश कुमार कुशवाहा, मोतिहारी से रालोसपा के आकाश कुमार सिंह, शिवहर से राजद के फैसल अली व महाराजगंज से राजद के रणधीर सिंह पहली बार लोकसभा के उम्मीदवार हैं.