14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : तेजप्रताप ने फेसबुक पर ससुर का किया विरोध, राजद उम्मीदवार चंद्रिका राय को वोट नहीं देने की अपील

छपरा (सारण)/पटना : सारण संसदीय लोकसभा सीट से राजद उम्मीदवार चंद्रिका राय को परेशान करने में उनके दामाद तेजप्रताप यादव पीछे नहीं रह रहे हैं. अपने फेसबुक एकाउंट से शुक्रवार को तेजप्रताप यादव ने एक पोस्ट किया है. इस पोस्ट में उन्होंने छपरा में राजद उम्मीदवार चंद्रिका राय को वोट नहीं देने की अपील लोगों […]

छपरा (सारण)/पटना : सारण संसदीय लोकसभा सीट से राजद उम्मीदवार चंद्रिका राय को परेशान करने में उनके दामाद तेजप्रताप यादव पीछे नहीं रह रहे हैं. अपने फेसबुक एकाउंट से शुक्रवार को तेजप्रताप यादव ने एक पोस्ट किया है. इस पोस्ट में उन्होंने छपरा में राजद उम्मीदवार चंद्रिका राय को वोट नहीं देने की अपील लोगों से की है.

आगे तेजप्रताप ने लिखा है कि यह सीट उनके पिता लालू प्रसाद की है. उन्होंने लिखा है कि चंद्रिका यादव बहरूपिया हैं और उन्होंने लोगों को छलने का काम किया है.
तेजप्रताप के इस पोस्ट को चंद्रिका राय के राजनीतिक विरोधियों ने जमकर शेयर करना शुरू कर दिया है और छपरा में लोग इस पोस्ट को लेकर खूब चर्चा कर रहे हैं. पहले तो राजद के लोगों ने इस पोस्ट को फर्जी बताया, मगर बाद में यह पाया गया कि उक्त पोस्ट तेजप्रताप यादव के अधिकृत फेसबुक एकाउंट से किया गया है. इतना ही नहीं, तेजप्रताप ने यहां तक कह दिया है कि अब पार्टी से निष्कासित किये जाने की भी उन्हें चिंता नहीं है.
तेजप्रताप का यह पोस्ट ऐसे समय में आया है, जब महज तीन दिन बाद छपरा में मतदान होना है. इस पोस्ट पर अब तक 3300 लोग रिएक्ट कर चुके हैं. करीब 1100 लोगों ने कमेंट किया है और 400 से अधिक लोगों ने इसे शेयर किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें