31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फतुहा : घर में पुलिस देख वृद्धा को आया अटैक, मौत, सड़क जाम

जेठूली गांव में एसडीपीओ के नेतृत्व में नदी पुलिस गयी थी छापेमारी करने फतुहा : नदी थाना क्षेत्र के जेठूली के पास मंगलवार की देर रात्रि फतुहा एसडीपीओ के नेतृत्व में नदी थाना की पुलिस एक घर में छापेमारी करने गयी. घर में पुलिस को देख वृद्धा महिला को हॉर्ट अटैक आ गया, जिससे उसकी […]

जेठूली गांव में एसडीपीओ के नेतृत्व में नदी पुलिस गयी थी छापेमारी करने
फतुहा : नदी थाना क्षेत्र के जेठूली के पास मंगलवार की देर रात्रि फतुहा एसडीपीओ के नेतृत्व में नदी थाना की पुलिस एक घर में छापेमारी करने गयी. घर में पुलिस को देख वृद्धा महिला को हॉर्ट अटैक आ गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. मृत महिला की पहचान रामजीवन राय की पत्नी पनमा देवी (60) वर्ष के रूप में हुई है.
परिजनों ने उक्त महिला को पुलिस द्वारा टॉर्चर करने का आरोप लगाते हुए सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित ग्रामीणों ने पटना-फतुहा स्टेट हाइवे को बुधवार की अहले सुबह जेठूली के पास जाम कर दिया है. इस दौरान एसडीपीओ मनीष कुमार सिन्हा पर मृतका के पुत्र राजन राय ने एक जाति वर्ग के लोगों को प्रताड़ित करने और झूठे मुकदमे में फसाने का आरोप लगाते हुए सरकार और चुनाव आयोग से हटाने की मांग की है. लोगों ने बताया कि कुछ महीने पहले यहां से किसी मकान में गांजा मिला था, जिसमें एक ही गांव के 60 से 70 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.
लोगों ने आरोप लगाया की जब से यह फतुहा आये हैं तब से एक जाति के लोगों को चिह्नित कर तंग कर रहे हैं. लोगों ने हंगामा करते हुए कहा कि जब तक एसडीपीओ पर कार्रवाई नहीं होगी हम रोड पर ही जमे रहेंगे. जाम बुधवार की रात करीब दो बजे से सुबह 10 बजे तक लगा रहा. ग्रामीण एसपी संजय कुमार सिंह ने ग्रामीणों को उचित जांच का भरोसा दिया जब जाकर जम हटाया गया.
विदित हो की इधर पूरे मामले पर एसडीपीओ मनीष कुमार सिन्हा से उनके मोबाइल पर बात की तो उन्होंने नदी थाना अध्यक्ष से बात करने को कहा. वहीं, नदी थानाध्यक्ष साकेंंद्र कुमार बिंद ने पुलिस पर लगाये आरोप को बेबुनियाद बताया और किसी प्रकार की छापेमारी से इन्कार किया उन्होंने बताया की राजन कुमार की मां की मौत बीमारी के कारण हुई है. पुिलस मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें