15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुबनी : आतंकवाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई से देशवासियों का मनोबल बढ़ा : नीतीश, पासवान बोले…

हरलाखी / मधुबनी : आतंकवाद के खिलाफ कठोर कारवाई से देश के लोगों का मनोबल बढ़ा है. सुरक्षा परिषद में आतंकी अजहर मसूद को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करना मामूली बात नहीं थी. पिछले पांच वर्षों में पूरी दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है. यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार से संभव हो सका है. […]

हरलाखी / मधुबनी : आतंकवाद के खिलाफ कठोर कारवाई से देश के लोगों का मनोबल बढ़ा है. सुरक्षा परिषद में आतंकी अजहर मसूद को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करना मामूली बात नहीं थी. पिछले पांच वर्षों में पूरी दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है. यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार से संभव हो सका है. उक्त बातें हरलाखी के नंदलाल उच्च विद्यालय गंगौर के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहीं.

मधुबनी से एनडीए के प्रत्याशी डॉ अशोक यादव को जिताने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने हर जाति वर्ग के लिए विकास किया है. अब बेटी बोझ नहीं है. बेटियों के लिए जन्म से लेकर ग्रेजुएट होने तक कई योजनाएं चलायी जा रही हैं. वृद्धजन पेंशन योजना के तहत 60 वर्ष के ऊपर सभी वृद्धों को लाभ दिया जायेगा. बिहार के छात्रों को तकनीकी पढ़ाई के लिए अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा. इसके लिए बिहार के सभी जिलों में संस्थान खोले जा रहे हैं. सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज की मंजूरी दी गयी है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सड़क और पुल के लिए पचास हजार रुपये करोड़ की मंजूरी दी है. किसानों की भलाई के लिए किसान सम्मान निधि योजना चलायी जा रही है और सिंचाई के लिए खेतों तक बिजली पहुंचायी जा रही है. केंद्र सरकार ने करोड़ों परिवार के घर गैस कनेक्शन देकर महिलाओं की आंखों से आंसू पोछने का काम किया है. साथ ही कहा कि अगले वर्ष तक सभी घरों में नल का जल और गली-गांव-मोहल्ले में गली-नाली का काम पूरा हो जायेगा.

दलितों को दिग्भ्रमित करने का काम कर रही कांग्रेस : रामविलास पासवान

एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान ने कहा कि कांग्रेस के लोगों ने देश के लिए कुछ नहीं किया है. दलितों को केवल दिग्भ्रमित करने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि दलितों को आरक्षण देने में कांग्रेस का कोई भूमिका नहीं है. दलितों को आरक्षण पूना समझौता के तहत 1932 का परिणाम है. वीपी सिंह की सरकार थी, जिसमें हम मंत्री थे, उससमय मंडल कमीशन लागू कर लाया गया था. उन्होंने कहा कि पांच साल में केंद्र के मोदी सरकार ने दलितों के अनुयायी बाबा भीमराव आंबेडकर के जन्म से लेकर मृत्यु तक के स्थानों को संवारने का काम किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें