Advertisement
पटना सिटी : कार्यालय में प्रदर्शन और तोड़-फोड़
एसडीओ और एएसपी ने की बैठक, नुकसान का होगा आकलन पटना सिटी : बहादुरपुर थाना क्षेत्र के मुसल्लहपुर बाजार समिति परिसर में रविवार की दोपहर अगलगी की घटना में डेढ़ दर्जन से अधिक दुकानों में रखे फल व रुपये जल कर नष्ट जाने से नाराज व्यापारियों का गुस्सा सोमवार को फूट पड़ा. आक्रोशित व्यापारियों ने […]
एसडीओ और एएसपी ने की बैठक, नुकसान का होगा आकलन
पटना सिटी : बहादुरपुर थाना क्षेत्र के मुसल्लहपुर बाजार समिति परिसर में रविवार की दोपहर अगलगी की घटना में डेढ़ दर्जन से अधिक दुकानों में रखे फल व रुपये जल कर नष्ट जाने से नाराज व्यापारियों का गुस्सा सोमवार को फूट पड़ा. आक्रोशित व्यापारियों ने बाजार समिति परिसर में स्थित प्रशासनिक कार्यालय पर सोमवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए तोड़फोड़ की.
इससे पहले व्यापारियों की बैठक कृषक व्यवसायी महासंघ के सचिव सचिव भुट्टो खान की अध्यक्षता में हुई.बैठक में महासचिव आनंद रंजन रिंकु, फल मंडी के अध्यक्ष मोइन आलम, उपाध्यक्ष वरुण कुमार, संगठन सचिव शशिकांत पप्पू , शमशाद आलम, आलमगीर, इंदु प्रसाद मेहता, शशि रंजन, अवधेश कुमार, मुन्ना खान,गुलाम रसूल आदि व्यापारी उपस्थित थे. बैठक में पार्षद सतीश गुप्ता, पाटलिपुत्र नगर विकास समिति के अध्यक्ष बबलू कुमार भी शामिल थे.
हालांकि, विरोध प्रदर्शन व आक्रोश देख व्यापारियों को समझाने के लिए दोपहर में एसडीओ राजेश रोशन व एएसपी बलिराम कुमार चौधरी भी पहुंचे. इन लोगों ने प्रभावित स्थल का निरीक्षण किया. साथ ही व्यापारियों के साथ बैठक कर समस्याओं को सुना. एसडीओ ने बताया कि बाजार समिति के अतिक्रमण हटाने, समस्याओं के समाधान की दिशा में कार्य कराने व अगलगी में हुए नुकसान का आकलन करने के लिए कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रशेखर ठाकुर को तैनात किया गया है. वे थानाध्यक्ष के साथ मिल कर अतिक्रमण हटाने और नुकसान के आकलन का कार्य करेंगे. समस्याओं के समाधान के लिए भी विभाग को पत्र लिखा गया है. जहां तक सफाई का मामला है.
इस संबंध में निगम व उच्चाधिकारियों को वहां की स्थिति से अवगत कराया गया है. एएसपी ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि वहां पर थाने के पास एक फायर यूनिट तैनात रहेगी. हालांकि, व्यापारियों ने स्पष्ट कहा है कि दो दिनों के अंदर मंडी की समस्या का समाधान व जली दुकानों की मरम्मत का कार्य नहीं होता है, तो इसके खिलाफ संघर्ष किया जायेगा.
कचरे में फिर लगी आग
पटना सिटी. मुसल्लहपुर बाजार समिति में रविवार को हुई अगलगी की राख अभी ठंड भी नहीं पड़ी थी कि सोमवार की सुबह लगभग 11 बजे समिति परिसर के पूरब में स्थित राज्य खाद्य निगम की गोदाम के समीप में कचरे में आग लग गयी. रविवार की घटना से सहमे व्यापारियों ने अगलगी की घटना की जानकारी तत्काल फायर ब्रिगेड को दी. इसके बाद आग बुझाने के लिए पटना सिटी व कंकड़बाग से एक-एक यूनिट मौके पर पहुंची और आग को बुझाया.
महापौर की पहल पर मलबा हटाने का काम शुरू
पटना नगर निगम बांकीपुर अंचल की ओर से महापौर सीता साहू और पार्षद की पहल पर नगर निगम के मुख्य सफाई निरीक्षक कृष्ण नारायण शुक्ला के नेतृत्व में मलबा हटाने का कार्य आरंभ किया गया.
व्यापारियों से मिलने के लिए महापौर के प्रतिनिधि शिशिर कुमार भी पहुंचे. जहां व्यापारियों ने मंडी में नियमित सफाई नहीं होने और कूड़ा-कचरे की वजह से अगलगी की घटना घटने की बात कही. बताते चलें कि अगलगी की इस घटना में मंडी के ब्लाक ‘ए’ में स्थित दुकान संख्या 52 से लेकर 66 तक और पप्पू की दुकान 144 व 145 में आग लगने से संपत्ति को नुकसान पहुंंचा था. व्यापारियों में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement