पटना सिटी : बाइपास थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी लक्ष्मी नगर स्थित कबाड़ी के गोदाम में सोमवार की मध्य रात लगभग तीन बजे आग लग गयी. इस घटना में लगभग छह लाख रुपये की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी. आग की लपटों को काबू कर बुझाने में फायरकर्मियों को लगभग सात घंटे का समय लगा.
इस दरम्यान दस यूनिट आग बुझाने के लिए वहां पहुंची थी. अगलगी का कारण स्पष्ट नहीं है, संभावना जतायी जा रही है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी. गोदाम के मालिक इंद्रदेव महतो ने बताया कि गोदाम बंद था. तड़के तीन बजे सूचना मिली की गोदाम में आग लग गयी है. इसके बाद वह जब यहां पहुंचे तो देखा कि गोदाम में रखे प्लास्टिक के सामान जल गये हैं.
गोदाम का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. टीन के शेड आग की लपटों से जल गये, गोदाम से सटे एक मकान की दीवार भी काला पड़ गयी है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि गोदाम से शुरुआत में धुआं निकला, इसके बाद कुछ समझ पाते कि आग की लपटें तेज हो गयी. स्थानीय लोग घरों से बाहर निकल आये और पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर फायर यूनिट पहुंची और आग को बुझाया. फायर अफसर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पटना सिटी कार्यालय से तीन बड़ी यूनिट, पटना व कंकड़बाग से दो, फुलवारीशरीफ, दानापुर व सचिवालय से एक-एक यूनिट आग बुझाने के लिए पहुंची. जहां आग पर सात घंटे की मशक्कत के बाद बुझाया गया. इधर आग की वजह से वहां अफरा-तफरी की स्थिति मची थी. आसपास के लोग मकान को खाली कर दिया था.