17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव : किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, बांका व भागलपुर में प्रचार थमा, वोट कल

पटना : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में राज्य की किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका सीटों के लिए प्रचार मंगलवार की शाम थम गया. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गुरुवार को इन क्षेत्रों में सुबह सात बजे से वोट डाले जायेंगे. सिर्फ बांका लोकसभा क्षेत्र के दो विधानसभा क्षेत्रों कटोरिया और बेलहर में मतदान […]

पटना : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में राज्य की किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका सीटों के लिए प्रचार मंगलवार की शाम थम गया. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गुरुवार को इन क्षेत्रों में सुबह सात बजे से वोट डाले जायेंगे.
सिर्फ बांका लोकसभा क्षेत्र के दो विधानसभा क्षेत्रों कटोरिया और बेलहर में मतदान शाम चार बजे तक कराया जायेगा, जबकि अन्य सभी लोकसभा क्षेत्रों में शाम छह बजे तक होगा. पांच लोकसभा क्षेत्रों में कुल 68 प्रत्याशी हैं, जिनमें 65 पुरुष और तीन महिला हैं. सबसे अधिक 20 प्रत्याशी बांका में हैं. कटिहार और भागलपुर में नौ-नौ प्रत्याशी हैं. इस चरण में 186 बूथ नक्सल प्रभावित हैं. इनमें 70 बांका और 16 भागलपुर में हैं. 3025 क्रिटिकल बूथ हैं.
160 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग करायी जायेगी. मतदान कराने के लिए बड़ी संख्या में अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी है. पांच संसदीय क्षेत्रों में कुल 8644 बूथ स्थापित किये गये हैं. इसके लिए 8644 कंट्रोल यूनिट व वीवीपैट के साथ 12218 बैलेट यूनिट का प्रयोग किया जायेगा. इन पांच संसदीय क्षेत्रों में कुल वोटरों की संख्या 86 लाख 1000 हैं. इनमें 45 लाख पुरुष और 41 लाख महिला वोटर हैं. 10 हजार सेवा मतदाता हैं.
छठा चरण : नामांकन शुरू पहले दिन 10 ने भरा पर्चा
पटना : राज्य में पांचवें चरण की सीटों के लिए कुल 26 प्रत्याशियों ने नामांकनपत्र दाखिल किया है. वहीं, छठे चरण की सीटों के लिए मंगलवार से नामांकनपत्र दाखिल करने का काम शुरू हो गया है. पहले दिन 10 प्रत्याशियों ने नामांकनपत्र दाखिल किया. हालांकि, पहले दिन वाल्मीकिनगर, पश्चिमी चंपारण और पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्रों में किसी भी प्रत्याशी ने पर्चा दाखिल नहीं किया.
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय सिंह ने बताया कि पांचवें चरण में सीतामढ़ी से छह, मधुबनी से छह, मुजफ्फरपुर से आठ और सारण व हाजीपुर से तीन-तीन प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया.
पांचवें चरण में पर्चा दाखिल करनेवाले मान्यता प्राप्त दलों में सारण से राजद के चंद्रिका राय, मुजफ्फरपुर से बसपा की स्वर्णलता देवी और सीतामढ़ी से राजद के अर्जुन राय ने नामांकन पत्र दाखिल किया. उधर छठे चरण में शिवहर से एक, वैशाली से पांच, गोपालगंज से एक, महाराजगंज से एक और सीवान से दो प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया. छठे चरण के लिए मंगलवार को पर्चा दाखिल करनेवालों में वैशाली में लोजपा की वीणा देवी और राजद के रघुवंश प्रसाद सिंह के अलावा महाराजगंज से राजद प्रत्याशी रंधीर कुमार सिंह शामिल हैं.
लोकसभा चुनाव : दूसरे चरण में पांच सीटों पर 68 प्रत्याशी मैदान में
कटिहार
कुल प्रत्याशी : 09
कुल वोटर : 16,45,713
दुलालचंद
(जदयू)
तारिक अनवर
(कांग्रेस)
किशनगंज
2014 का िरजल्ट
एनसीपी से तािरक अनवर जीते थे
महमूद अशरफ
(जदयू)
मो जावेद
(कांग्रेस)
अख्तरुल ईमान (एआइएमआइएम)
पूर्णिया
कुल प्रत्याशी : 16
कुल वोटर : 17,53,701
संतोष कुशवाहा
(जदयू)
उदय सिंह
(कांग्रेस)
बांका
2014 का िरजल्ट
जदयू के संतोष कुशवाहा जीते थे
गिरधारी
यादव (जदयू)
जयप्रकाश
यादव (राजद)
पुतुल कुमारी
(निर्दलीय)
कुल प्रत्याशी : 14
कुल वोटर : 16,52,940
भागलपुर
कुल प्रत्याशी : 09
कुल वोटर : 18,11,980
अजय मंडल
(जदयू)
बुलो मंडल
(राजद)
2014 का िरजल्ट
राजद के बुलो मंडल जीते थे
कुल प्रत्याशी : 20
कुल वोटर : 16,87,940
2014 का िरजल्ट
राजद से जयप्रकाश यादव जीते थे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें