Advertisement
पालीगंज : दहेज के लिए विवाहिता की हत्या कर शव को किया गायब
पालीगंज : देर शाम रविवार को स्थानीय थाना में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या कर शव को गायब करने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी के अनुसार दुल्हिनबाजार के सरकुना गांव निवासी रवींद्र यादव ने अपनी पुत्री रूबी कुमारी की शादी वर्ष 2017 में पालीगंज के रामपुर नगमा गांव निवासी कुंदन यादव के […]
पालीगंज : देर शाम रविवार को स्थानीय थाना में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या कर शव को गायब करने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी के अनुसार दुल्हिनबाजार के सरकुना गांव निवासी रवींद्र यादव ने अपनी पुत्री रूबी कुमारी की शादी वर्ष 2017 में पालीगंज के रामपुर नगमा गांव निवासी कुंदन यादव के साथ की थी.
तब से ससुरालवालों की ओर से दहेज के रूप में सोने की चेन के अलावा नकद की मांग की जा रही थी. दहेज नहीं दिये जाने पर ससुरालवालों ने रूबी कुमारी की हत्या कर शव को गायब कर दिया. सूचना पाकर मृतका के मायकेवाले रविवार को दुल्हिनबाजार के सरकुना गांव से पालीगंज के रामपुर नगमा गांव स्थित ससुराल पहुंचे. जहां रूबी को नहीं पाकर पिता रवींद्र यादव ने पालीगंज थाने पहुंच पति कुंदन यादव के अलावा सास, ससुर व ननद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement