10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : भाजपा दफ्तर में अन्य दिनों की तुलना में थी कम चहल-पहल

पटना : पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को चार लोकसभा क्षेत्रों में हुआ. जिन क्षेत्रों में मतदान नहीं हुए, वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर अन्य सभी बड़े नेताओं की सभाएं हुईं और कुछ क्षेत्रों में नामांकन भी हुए. इस चुनावी धमा-चौकड़ी के बीच गुरुवार को भाजपा कार्यालय में थोड़ी कम चहल-पहल दिखी. राज्य […]

पटना : पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को चार लोकसभा क्षेत्रों में हुआ. जिन क्षेत्रों में मतदान नहीं हुए, वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर अन्य सभी बड़े नेताओं की सभाएं हुईं और कुछ क्षेत्रों में नामांकन भी हुए.
इस चुनावी धमा-चौकड़ी के बीच गुरुवार को भाजपा कार्यालय में थोड़ी कम चहल-पहल दिखी. राज्य स्तरीय सभी बड़े नेताओं के अलग-अलग चुनावी सभाओं में मौजूद रहने के कारण आम लोगों की आवाजाही अपेक्षाकृत कम रही. बड़ी संख्या में छोटे नेता और कार्यकर्ता भी क्षेत्रों में ही रहे. हालांकि रूटीन के काम निबटाने वाले लोग बदस्तूर मौजूद रहे. मीडिया प्रभारी और एक-दो पार्टी प्रवक्ता अपनी जगह पर जमे दिखे.
ये लोग प्रेस बयान जारी करने से लेकर पार्टी की गतिविधियों पर लगातार नजर बनाये हुए थे. पार्टी के वार-रूम में लोग जमे रहे और मतदान होने वाले लोकसभा क्षेत्रों के बूथों पर मौजूद कार्यकर्ता और सदस्यों से निरंतर अपडेट ले रहे थे. प्रत्येक क्षेत्र के वोटरों को अधिक- से- अधिक संख्या में घर से निकालकर बूथ तक पहुंचाने और मतदान कराने के लिए प्रयास करने का संदेश निचले स्तर के कार्यकर्ताओं को लगातार दे रहे थे.
वहीं, दूसरी तरफ लोजपा दफ्तर में सन्नाटा पसरा रहा. कार्यालय का मुख्य गेट भी बंद था और इस पर गार्ड तैनात थे. पूछने पर यही जवाब मिलता कि कोई नेता और कार्यकर्ता अंदर नहीं हैं. इसलिए गेट बंद करके रखा गया है. दिन भर यहां यही हाल बना रहा. पार्टी के गेट से पूछताछ करके कई लोग लौट गये. सभी के बारे में यही कहा गया कि बड़े से लेकर छोटे तक सभी नेता अपने-अपने क्षेत्र में मौजूद हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें